scorecardresearch

TCS: रिजल्ट के बाद टीसीएस में जोरदार तेजी, Buy or Sell or Hold, स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

TCS Outlook: ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का मानना है कि बीएफएसआई में नरमी, सीजनली कमजोर तिमाही रहने के चलते मुनाफे में लिमिटेड ग्रोथ रही है. हालांकि कंपनी को अच्छी खासी नई डील्स हासिल हुई और आर्डरबुक मजबूत है.

TCS Outlook: ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का मानना है कि बीएफएसआई में नरमी, सीजनली कमजोर तिमाही रहने के चलते मुनाफे में लिमिटेड ग्रोथ रही है. हालांकि कंपनी को अच्छी खासी नई डील्स हासिल हुई और आर्डरबुक मजबूत है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
TCS News

TCS Share: आज टीसीएस 4% से ज्यादा मजबूत होकर 3894 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 3736 रुपये पर बंद हुआ. (Reuters)

TCS Stock Price: तिमाही नतीजों पर दबाव रहने के बाद भी आज टीसीएस (TCS) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज टीसीएस 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 3894 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को नतीजे वाले दिन यह 3736 रुपये पर बंद हुआ. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट का मानना है कि बीएफएसआई में नरमी, सीजनली कमजोर तिमाही रहने के चलते टीसीएस के मुनाफे में लिमिटेड ग्रोथ रही है. हालांकि कंपनी को अच्छी खासी नई डील्स हासिल हुई है और आर्डरबुक मजबूत है. ऐसे में एक बार मैक्रो कंडीशंस बेहतर होने पर कंपनी इंडस्ट्री (IT Sector) ग्रोथ को लीड कर सकती है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल: Buy

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने  TCS में Buy रेटिंग (Buy TCS) देते हुए स्‍टॉक के लिए टारगेट 4250 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस से 14 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगर कंपनी का ऑर्डरबुक, साइज, लॉन्‍ग ड्यूरेशन ऑर्डर में एक्‍सपोजर और पोर्टफोलियो देखें तो कंपनी किसी भी चुनौती का बेहतर तरीके से सामना करने में सक्षम है. वहीं आगे इंडस्‍ट्री के लिए आउटलुक सुधरने में पर कंपनी सबसे ज्‍यादा बेनेफिट लेने में भी सक्षम है. बाजार में लीडरशिप पोजिशन और एग्‍जीक्‍यूशन में भी लीडर होने के नाते टीसीएस इंडस्‍ट्री लीडिंग मार्जिन बनाए रहने और बेहतर रिटर्न रेश्‍यो बनाए रहने में कामयाब रहेगी.  

Advertisment

LTCG पर मिले राहत, 80C की बढ़े लिमिट; बजट में इन एलानों से शेयर बाजार होगा मजबूत

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज: ADD

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने TCS में ADD रेटिंग (ADD TCS) देते हुए स्‍टॉक के लिए टारगेट 4175 रुपये रखा है. यह करंट प्राइस से 12 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की डील बुकिंग मजबूत होकर 810 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई और ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्‍मीद के मुताबिक रहा है. कंपनी की USD रेवेन्‍यू ग्रोथ 1.0% QoQ (सीसी टर्म में 1.7% YoY) रहा है, जबकि रुपये में रेवेन्‍यू ग्रोथ 1.5% QoQ रहा. रेवेन्‍यू ग्रोथ को लीड एनर्जी और यूटिलिटीज(11.8% सालाना ग्रोथ सीसी टर्म) और मैन्‍युफैक्‍चरिंग (7.0% सालाना ग्रोथ सीसी टर्म) के मजबूत प्रदर्शन ने किया है. सीजनली छुट्टियों के कारण EBIT मार्जिन 83 बीपीएस QoQ घटकर 23.4% हो गया. LTM एट्रिशन 160bps QoQ से घटकर 13.3% हो गया. ब्रोकरेज ने FY26E EPS पर 25x पर 4175 रुपये/शेयर के रिवाइज्‍ड टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी ADD रेटिंग बनाए रखी है. 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग: ADD

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने भी TCS में ADD रेटिंग देते हुए स्‍टॉक के लिए टारगेट 4065 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत डील मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद है,  जिसके चलते कंपनी की ऑर्डर बुक और ठोस होगी, जो लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ के लिए विजिबिलिटी प्रदान करेगी. GenAI में ग्राहकों की जबरदस्त रुचि रही है और कंपनी इसके लिए इनोवेशन को लीड कर रही है. उम्मीद है कि FY23-FY26E के दौरान रेवेन्‍यू, EBIT और PAT 8.4%, 9.4% और 8.9% CAGR से बढ़ेगा. 

Adani Ports: अडानी का ये स्टॉक थमने का नहीं ले रहा नाम, निचले लेवल से 211% चढ़ा, अभी 1410 रु तक जाएगा भाव

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस की क्‍या है राय

Bernstein

रेटिंग: Outperform
टारगेट: 4170 रुपये (Positive)

मॉर्गन स्‍टैनले 

रेटिंग: Overweight
टारगेट: 4240 रुपये (Positive)

Jefferies

रेटिंग: Hold
टारगेट: 4000 रुपये (Positive)

HSBC

रेटिंग: Hold
टारगेट: 3640 रुपये (Neutral)

Nomura

रेटिंग: Reduce
टारगेट: 3160 रुपये (Neutral)

Citi

रेटिंग: Sell
टारगेट: 3515 रुपये (Neutral)

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IT Sector Tcs Buy TCS TCS Stock Price