scorecardresearch

L&T : कमजोर गाइडेंस ने किया निराश, सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर बना स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी घटाए टारगेट प्राइस

Larsen & Toubro Guidance : एलएंडटी ने सप्लाई चेन में व्यवधान, अनिश्चित राजनीतिक माहौल और चल रहे संघर्षों को देखते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए मार्जिन गाइडेंस को घटाकर 8.2-8.3% कर दिया है. रेवेन्यू गाइडेंस सालाना आधार पर 15% है

Larsen & Toubro Guidance : एलएंडटी ने सप्लाई चेन में व्यवधान, अनिश्चित राजनीतिक माहौल और चल रहे संघर्षों को देखते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए मार्जिन गाइडेंस को घटाकर 8.2-8.3% कर दिया है. रेवेन्यू गाइडेंस सालाना आधार पर 15% है

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
L&T Stock Review Today

L&T; Outlook : कंपनी के मार्जिन गाइडेंस ने बाजार को निराश किया. कई ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस घटा दिया है. (Pixabay)

L&T Stock Price : ब्लूचिप कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen Toubro) का स्टॉक आज सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. आज के कारोबार में यह स्टॉक करीब 5 फीसदी टूटकर 3290 रुपये पर आ गया, जबकि बुधवार को यह 3487 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मार्जिन गाइडेंस कम कर दिया है. कंपनी के मार्जिन गाइडेंस ने बाजार को निराश किया. नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए अपना टारगेट प्राइस घटा दिया है. हालांकि ज्यादातर ने Buy रेटिंग (Buy Larsen & Toubro) बनाए रखी है. कंपनी का मुनाफा (Larsen & Toubro Profit) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है. 

बता दें कि कंपनी ने सप्लाई चेन में व्यवधान, अनिश्चित राजनीतिक माहौल और चल रहे संघर्षों को देखते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने भविष्य के मार्जिन गाइडेंस (Larsen & Toubro Margin Guidance) को घटाकर 8.2-8.3% कर दिया है. रेवेन्यू गाइडेंस सालाना आधार पर 15 फीसदी है, जो वित्त वर्ष 2024 के ऑर्डर को देखते हुए कम लग रहा है. 

Advertisment

Indegene IPO : 7030% सब्सक्रिप्शन और 58% GMP, यानी बंपर लिस्टिंग की तैयारी, आपने किया है निवेश

ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4000 रुपये

कोटक सिक्योरिटीज

रेटिंग: Sell
टारगेट प्राइस: 3000 रुपये

जेफरीज 

रेटिंग: Buy 
टारगेट प्राइस : 3970 रुपये, पहले 4135 रुपये 

CLSA

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4151 रुपये, पहले 4260 रुपये

Citi 

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4396 रुपये

मॉर्गन स्टैनले  

रेटिंग: ओवरवेट
टारगेट प्राइस: 3857 रुपये, पहले 4106 रुपये 

बर्नस्टीन

रेटिंग: आउटपरफॉर्म
टारगेट प्राइस: 3800 रुपये

गोल्डमैन सैक्स 

रेटिंग: Buy 
टारगेट प्राइस: 3600 रुपये, पहले 3900 रुपये 

जनरल इलेक्शन 2024 : शेयर बाजार पर इन फैक्‍टर्स का होगा अच्‍छा या बुरा असर, 10 प्‍वॉइंट में समझें पूरी डिटेल

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि लार्सन एंड टुब्रो का 4QFY24 रिजल्‍ट अनुमान से आगे रहा. कंपनी ने रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT में सालाना आधार पर 15%, 6% और 8% ग्रोथ दर्ज की. एलएंडटी ने साल का अंत फ्लो और रेवेन्‍यू के मामले में मजबूत रुख के साथ किया, जो मुख्य रूप से इंटरनेशनल जियोग्राफीज से फ्लो में तेज बढ़ोतरी के कारण हुई. ब्रोकरेज ने संभावित पाइपलाइन में सालाना आधार पर 24 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया है. हालाकि, ब्रोकरेज का कहना है कि ऑर्डर बुक में फिक्‍स्‍ड प्राइस कांट्रैक्‍ट्स की अधिक हिस्सेदारी, सप्‍लाई चेन इश्‍यू और ग्‍लोबल पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण, एलएंडटी ने अपने मार्जिन गाइडेंस में कटौती की है. 

ब्रोकरेज ने कोर E&C सेगमेंट के लिए कम मार्जिन और इसकी सहायक कंपनियों के लिए कम रेवेन्‍यू हासिल करने के चलते FY25/26 के लिए अपने अर्निंग अनुमानों को 12% और 9% तक कम कर दिया है. ब्रोकरेज ने 4000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ऑर्डर फ्लो में मंदी, मेगा और अल्ट्रा-मेगा परियोजनाओं के पूरा होने में देरी, कमोडिटी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी, वर्किंग कैपिटल में बढ़ोतरी और बढ़ती प्रतिस्पर् को ब्रोकरेज ने रिस्‍क फैक्‍टर माना है. 

TBO TEK : ये स्टॉक इश्यू प्राइस 920 रु की तुलना में 1440 रु पर कर सकता है डेब्यू, जीएमपी से 57% लिस्टिंग गेंस के संकेत

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की लीडिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में 10.2 फीसदी बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3986.78 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय इस दौरान 68,120.42 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 59,076.06 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यम ने कहा कि बीता वित्त वर्ष हमारे लिए अच्छा रहा. हमने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हासिल किए. कुल ऑर्डर बुक लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये की है. यह हमारे सभी सम्मानित ग्राहकों के हमपर दिखाए गए निरंतर भरोसे को बताता है. साल के दौरान, हमने शेयरधारक मूल्य में सुधार करने के अपने लक्ष्य के अनुरूप इक्विटी शेयरों की पहली बायबैक को सफलतापूर्वक पूरा किया. कंपनी के निदेशक मंडल ने 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Larsen Toubro Buy Larsen & Toubro Larsen & Toubro Margin Guidance