scorecardresearch

M&M;: महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए बुलिश, हाई टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग

Mahindra and Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 2658 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सभी सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

Mahindra and Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 2658 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सभी सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mahindra and mahindra, M&M Q4FY25 Results, M&M Stock Price, mahindra and mahindra profit, mahindra and mahindra revenue

M&M; Outlook: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. (Reuters)

Mahindra and Mahindra Shares Rise Toady: आज के कारोबार में दिग्‍गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्‍टॉक (M&M Stock Price) इंट्राडे में करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1733 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 1657 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिससे भविष्‍य को लेकर पॉजिटिव आउटलुक बना है. ऑटोमोटिव सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. वहीं फेवरेबल प्रोडक्‍ट मिक्‍स और ऑपरेटिंग लीवरेज का भी फायदा आगे होगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं और निवेश (Buy M&M) की सलाह दे रहे हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 2658 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सभी सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का मुनाफा 1984 करोड़ रुपये रहा था. एमएंडएम का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर करीब 16 फीसदी बढ़कर 25,642.4 करोड़ हो गया जो बीते साल की समान तिमाही में 21,653.74 करोड़ रुपये रहा था. 

Advertisment

FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर

M&M पर ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 2005 रुपये

Citi

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1890 रुपये

Nuvama 

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 2080 रुपये

CLSA

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 2074 रुपये

Nomura

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 2143 रुपये

Emkay

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1900 रुपये

HSBC

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1750 रुपये

मॉर्गन स्‍टैनले

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1952 रुपये

Jefferies

रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस: 1615 रुपये

SIP+SWP की डबल स्ट्रैटेजी: 60 के बाद होगा ठाठ, हर महीने मिलेगी मोटी रकम

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक  Mahindra and Mahindra के ऑटो बिजनेस को अपने अच्छे ऑर्डर बैकलॉग और नए लॉन्च के दम पर अगले कुछ साल के लिए प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बनने की उम्मीद है. ट्रैक्टरों के लिए निकट अवधि का आउटलुक कमजोर बना हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि फेवरेबल इंडीकेटर्स के बीच ट्रैक्टर की डिमांड मिड-सिंगल डिजिट की ग्रोथ तक पहुंच जाएगी. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का 3QFY24 ऑपरेटिंग परपरिचालन प्रदर्शन हमारे अनुमान के अनुरूप था. अनुमान है कि FY23-26 में रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT में 12%, 15% और 16% का CAGR होगा. कंपनी के लिए इम्‍प्‍लॉएड कोर पी/ई 16.8x/15.2x FY24E/FY25E EPS है, जो अभी भी पियर्स की तुलना में आकर्षक है. ब्रोकरेज ने शेयर में 2005 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. 

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा के अनुसार भारत में एसयूवी की स्ट्रक्चरल ग्रोथ और कंपनी की मजबूत स्थिति को लेकर आउटलुक पॉजिटिव है. इतना ही नहीं, कंपनी की एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल साइकिल मजबूत है और कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री से काफी आगे रहेगी. वहीं ब्रोकरेज हाउस एचएसबीसी के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मार्केट शेयर में ग्रोथ जारी रहने की संभावना है. ट्रैक्टर बिजनेस, जो पिछले 2 साल से कमजोर रहा, आने वाली तिमाहियों में स्थिर हो सकता है, लेकिन डिमांड के लिए मानसून अहम होगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Buy M&M M&M Stock Price Mahindra and Mahindra