/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/y2OawrhRqC5I7EBz81Bh.jpg)
M&M; Share Price: ऑटो शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा के नतीजे बाजार को पसंद आए है, जिससे इसमें तेजी है.
M&M Stock Price: दिग्गज आटो कंपनी Mahindra & Mahindra (M&M) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1350 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1282 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 1549 करोड़ हो गया है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1268 करोड़ था. रेवेन्यू भी 31 फीसदी बढ़कर 22571.4 करोड़ रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Mahindra & Mahindra के शेयर पर निवेश की सलाह देते हुए 1500 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1282 रुपये के लिहाज से इस शेयर में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिहाज से ट्रैक्टर के लिए आउटलुक स्टेबल बना हुआ है, उम्मीद है कि अगले 2 साल तक आटो बिजनेस कंपनी के बिजनेस को मजबूत करेगा. FY23-25E के दौरान कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 14%, 19% और 16% CAGRs ग्रोथ की उम्मीद है. वहीं कंपनी का कोर P/E 14.2x/12.5x FY24E/FY25E EPS पर है.
ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का वैल्युएशन अभी भी पियर्स की तुलना में आकर्षक नजर आ रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में सस्टेनेबल री-रेटिंग देखी है. शेयर अभी अपने 5 ईयर कोर PE पर ट्रेड कर रहा है, जो SUV सेगमेंट की मजबूत ग्रोथ, ट्रैक्टर सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ने और पाइपलाइन में कुछ नई लॉन्चिंग के चलते संभव हुआ है.
ब्रोकरेज हाउस Macquarie
ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने Mahindra & Mahindra के शेयर पर Outperform रेटिंग दी है और 1536 रुपये का टारगेट दिया है. यानी 20 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोर अर्निंग मार्च तिमाही में मजबूत रही है. बेहतर मार्जिन और पैसेंजर व्हीकल्स के लिए मजबूत आर्डरबुक के चलते ऐसा संभव हुआ है. वही ट्रैक्टर की डिमांड भी लगातार मजबूत बने रहने से आउटलुक में सुधार हुआ है. कंपनी कुछ लाइटवेट ट्रेक्टर लॉन्च करने जा रही है, जिससे मैनेजमेंट को इस सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने Mahindra & Mahindra के शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए 1550 रुपये का बड़ा टारगेट रखा है. इस लिहाज से शेयर में 21 से 22 फीसदी तेजी आ सकती है. बोकरेज का कहना है कि PV सेगमेंट में कंपनी ने टारगेटेड कैपेसिटी हासिल किया है. कंपनी अपने ज्यादातर आपरेटिंग सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. M&M के मुनाफे में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. आटो सेक्टर कंपनी के मजबूत बिजनेस का आगे की ड्राइवर बन सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)