scorecardresearch

IPO News : ममता मशीनरी का आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकरेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, समझ लें कंपनी की ताकत और कमजोरियां

Mamata Machinery IPO : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का IPO आज यानी 19 दिसंबर 2024 को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है, इसमें 23 दिसंबर 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है.

Mamata Machinery IPO : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का IPO आज यानी 19 दिसंबर 2024 को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है, इसमें 23 दिसंबर 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Denta Water and Infra Solutions IPO, Denta Water IPO GMP, Denta Water Set to List, Denta Water IPO Subscription Status

Mamata Machinery : यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर कंपनी के पास लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ क्षमता है. Photograph: (Pixabay)

Mamata Machinery IPO Rating News : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery) का IPO आज यानी 19 दिसंबर 2024 को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है, इसमें 23 दिसंबर 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230 से 243 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 179.39 करोड़ रुपये है. जबकि लॉट साइज 61 शेयरों का है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से मैक्सिमम 7.38 मिलियन शेयर बेचे जाएंगे. 
Advertisment
आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर्स महेंद्र पटेल, चंद्रकांत पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल और ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज अपने शेयर बेचेंगे. कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है. जबकि ममता मशीनरी के की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर  27 दिसंबर को होगी. 

Mamata Machinery GMP

ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.  यह अपर प्राइस बैंड 243 रुपये के लिहाज से 62 फीसदी प्रीमियम है. 

Mamata Machinery : सब्‍सक्राइब करने की सलाह 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ में “SUBSCRIBE” करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनों और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट के मैन्‍युफैक्‍चरिंग और एक्‍सपोर्ट में माहिर है। पैकेजिंग इंडस्‍ट्री के लिए व्यापक मैन्‍युफैक्‍चरिंग सॉल्‍यूशन प्रदान करते हुए, कंपनी के प्रोडक्‍ट्स का उपयोग फूड और एफएमसीजी वस्तुओं की पैकेजिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है.
अपने अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी अपने FY24 EPS 14.7 रुपये और EV/सेल्स मल्टीपल 2.6x के आधार पर 16.6x का P/E मल्टीपल डिमांड कर रही है, यह वैल्‍युएशन अपने पियर्स की तुलना में डिस्‍काउंट पर लग रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ साल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, भारत और इंटरनेशनल स्तर पर बेची गई मशीनों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ, मार्जिन में लगातार सुधार हुआ है. भविष्य को देखते हुए, हमारा मानना ​​है कि यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करके कंपनी के पास मजबूत लॅन्‍ग टर्म ग्रोथ क्षमता है, जो इसके कस्‍टमर बेस को और बढ़ाएगा. 

कंपनी की ताकत 

• एडवांस मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और मैटेरियल एक्‍सपर्टीज के माध्यम से कस्‍टमाइज सिस्टम और प्रोडक्‍ट्स 
• क्‍वालिटी, इनोवेशन और मार्केट ड्राइवेन प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट पर जोर देने के साथ टेक्‍नोलॉजी ड्राइवेन ऑपरेशन 
• बैग और पाउच बनाने, पैकेजिंग और को-एक्सट्रूज़न ब्लोन फिल्म इक्विपमेंट और अटैचमेंट के लिए मशीनरी के लीडिंग एक्‍सपोर्टर्स में से एक
• कमिटेड वर्कफोर्स के साथ कुशल और अनुभवी प्रबंधन टीम

रिस्‍क और चिंताएं 

• मूल्य में उतार-चढ़ाव, मैटेरियल शॉर्टेज और सप्‍लाई में व्यवधान का लागत, समयसीमा और वित्तीय प्रदर्शन पर प्रभाव
• FMCG, फूड और पेय पदार्थ और कंज्‍यूमर इंडस्‍ट्री पर निर्भरता
• ऑप्टिमल इन्वेंट्री स्तर बनाए रखने में विफल होने के जोखिम
• वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रेवेन्‍यू कंसन्‍ट्रेशन 
• प्रतिकूल फॉरेन करेंसी एक्‍सचेंज रेट 
• प्रतिस्पर्धा

किसके लिए कितना रिजर्व

इस IPO में 50 फीसदी हिस्‍सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. 15 फीादी हिस्‍सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. जबकि 35 फीदी हिस्‍सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किए गए हैं. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 35,000 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं. कर्मचारियों को 12 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Ipo