scorecardresearch

Emerging Midcap Stars : ये हैं मिडकैप के उभरते सितारे, निवेश करें तो साल 2025 में भर सकते हैं आपकी जेब

Buy Midcap Stocks : साल 2025 अब शुरू होने वाला है, ऐसे में अगर आप स्‍टॉक मार्केट के निवेशक हैं तो अपने पोर्टफोलियो का फिर से आकलन कर सकते हैं. बाजार में कुछ मिडकैप स्‍टॉक ऐसे हैं, जो इस सेग्‍मेंट के उभरते सितारे हैं.

Buy Midcap Stocks : साल 2025 अब शुरू होने वाला है, ऐसे में अगर आप स्‍टॉक मार्केट के निवेशक हैं तो अपने पोर्टफोलियो का फिर से आकलन कर सकते हैं. बाजार में कुछ मिडकैप स्‍टॉक ऐसे हैं, जो इस सेग्‍मेंट के उभरते सितारे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
midcap stocks, midcap emerging stars, stocks to buy, best midcap stocks to buy, मिडकैप स्टॉक, इमर्जिंग मिडकैप स्टॉक

Banking Sector : ब्रोकरेज के अनुसार लिक्विडिटी की कमी और लोन-डिपॉजिट रेश्‍यो को संतुलित करने की आवश्यकता के कारण बैंकों ने लोन देना कम किया है. (Pixabay)

Buy Best Midcap Stocks : साल 2025 अब शुरू होने वाला है, ऐसे में अगर आप स्‍टॉक मार्केट के निवेशक हैं तो अपने पोर्टफोलियो का फिर से आकलन कर सकते हैं. बाजार में कुछ मिडकैप स्‍टॉक ऐसे हैं, जो इस सेग्‍मेंट के उभरते सितारे हैं. आगे इनमें बेहतर ग्रोथ की उम्‍मीद है और ये आपके पोर्टफोलियो को चमकाने की क्षमता रखते हैं. बोकरेज हाउस एएमके ग्‍लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी लेटेस्‍ट रिपोर्ट में इन मिडकैप शेयरों की जानकारी दी है. आप भी निवेश के लिए इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. 

RIL : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 20% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने शेयर पर लगाया दांव, क्या है वजह?

रिटेल सेक्‍टर पर दबाव 

Advertisment

ब्रोकरेज के अनुसार बैंकों ने कई कारणों से लेंडिंग से हाथ पीछे खींच लिए हैं. लिक्विडिटी की कमी और लोन-डिपॉजिट रेश्‍यो को संतुलित करने की आवश्यकता के कारण बैंकों ने लोन देना कम किया है. इस जोखिम से बचने की प्रवृत्ति का खामियाजा रिटेल सेक्‍टर को भुगतना पड़ा है.

बैंकों के सतर्क रुख का असर कंज्‍यूमर डिमांड पर पड़ा है. अनसिक्‍योर्ड लोन देने में मंदी अच्छी तरह से डॉक्‍युमेंटेड है. लेकिन कुछ फीडबैक से संकेत मिलता है कि क्रेडिट मानकों को कड़ा कर दिया गया है, यहां तक ​​कि ऑटो लोन जैसे कम जोखिम वाले क्षेत्रों में भी. इससे लोन आवेदनों को रिजेक्‍ट करने के मामले बढ़े हैं. ऐसे माहौल में ओवरआल कंज्‍यूमर डिमांड प्रेशर को बढ़ा दिया है. 

Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड के लेटेस्‍ट फेवरेट बने ये 10 स्‍टॉक, शॉपिंग लिस्‍ट में Zomato, Infosys, SBI समेत ये नाम शामिल

2026 में डिमांड सुधरने की उम्‍मीद 

मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2026 में डिमांड में सुधार को लेकर आशावादी है. इसमें से कुछ इस उम्मीद पर आधारित है कि इनकम और महंगाई पर निकट भविष्य में प्रतिकूल परिस्थितियां समाप्त हो रही हैं. हालांकि, कुछ शुरुआती इंडीकेटर (जैसे यात्री कारों के शोरूम में ग्राहकों की संख्या) यह भी संकेत देते हैं कि डिमांड में सुधार 2-3 तिमाहियों में शुरू हो सकता है. हालांकि, स्‍मालर स्टेपल कंपनियां ग्रोथ कर रही हैं और बड़ी प्रतिस्पर्धियों के समान ग्रोथ की चुनौतियों का सामना नहीं कर रही हैं.

MobiKwik Share Allotment Check : मोबिक्विक के शेयर मिले तो बन जाएगी बात, लिस्टिंग पर 57% रिटर्न की उम्‍मीद, कैसे चेक करें अलॉटमेंट

रियल एस्टेट साइकिल मजबूत

अभी की बात करें तो रियल एस्टेट साइकिल मजबूत है. डिमांड बहुत मजबूत बनी हुई है और नए लॉन्च के लिए एब्‍जॉर्प्‍शन रेट बहुत अच्छी बनी हुई है. एग्‍जीक्‍यूशन में कोई महत्वपूर्ण चुनौतियां भी नहीं हैं. पोस्‍ट रेरा फाइनेंस की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है. मैन पावर और लॉजिस्टिक्स भी कोई चुनौती पेश नहीं कर रहे हैं. 

आईटी में डिमांड सुधरने की उम्‍मीद 

आईटी कंपनियों को साल 2025 में डिमांड में सुधार की उम्‍मीद है. यूएस में डोनाल्‍ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद डिस्‍क्रीशनरी खर्च में उछाल आना शुरू हो जाना चाहिए, खासकर अगर टैक्‍स कटौती जल्द ही लागू होती है. निवेशक बाजार को लेकर सतर्क हैं, लेकिन आशावादी भी बने हुए हैं. Q2FY25 में अर्निंग में गिरावट ने कुछ निकट-अवधि की चिंताओं की ओर इशारा किया है.  हालांकि भारत की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी को लेकर पॉजिटिव व्‍यू हैं. 

GARRP : आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं ये 12 स्‍टॉक, अभी लगाएं पैसे तो 2025 में मिल सकता है 49% तक रिटर्न

किन शेयरों में करें निवेश 

City Union Bank

करंट प्राइस : 184 रुपये
मार्केट कैप : 13800 करोड़ रुपये 
रेटिंग : ADD
टारगेट प्राइस : 195 रुपये 

Karnataka Bank

करंट प्राइस : 229 रुपये
मार्केट कैप : 8700 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 300 रुपये

Karur Vysya Bank

करंट प्राइस : 239 रुपये
मार्केट कैप : 19300 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 325 रुपये

RBL Bank

करंट प्राइस : 179 रुपये
मार्केट कैप : 10900 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 250 रुपये

Sonata Software

करंट प्राइस : 683 रुपये
मार्केट कैप : 19200 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 780 रुपये

UGRO Capital

करंट प्राइस : 247 रुपये
मार्केट कैप : 2300 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 360 रुपये

Anant Raj

करंट प्राइस : 727 रुपये
मार्केट कैप : 24900 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 925 रुपये

GMR Power & Urban Infra

करंट प्राइस : 115 रुपये
मार्केट कैप : 8200 करोड़ रुपये 
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 180 रुपये

Stock Market 2024 : इस साल ये 20 स्टॉक निवेशकों के लिए बने वेल्थ क्रिएटर, 1 साल के अंदर मिला 100 से 1900% रिटर्न

सेक्‍टर वाइज इमर्जिंग स्‍टार्स 

ऑटो एंड ऑटो एंसिलरीज 

 Landmark Cars
 Popular Vehicles & Services
 SJS Enterprises

बैंकिंग 

 City Union Bank
 Karnataka Bank
 Karur Vysya Bank
 RBL Bank

आईटी सेक्‍टर 

 Aurum Proptech
 eClerx Services
 Sonata Software
 TeamLease Services

NBFC

 Manba Finance
 SG Finserve
 UGRO Capital
 Wealth First Portfolio Managers

रीयल एस्‍टेट 

 Aditya Birla Real Estate
 Anant Raj
 Keystone Realtors
 Puravankara

अन्‍य सेक्‍टर 

 AGI Greenpac
 Apeejay Surrendra Park Hotels
 GMR Power & Urban Infra
 Krsnaa Diagnostics
 Laxmi Organic Industries
 Tinna Rubber & Infrastructure
 Tips Music

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Midcap Stocks Midcap