scorecardresearch

Market Cap: LIC, Infosys सहित इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, SBI और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कराया नुकसान

Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों - एलआईसी, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों - एलआईसी, इन्फोसिस, आईटीसी, टीसीएस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

Market Cap Last week Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह सबसे मूल्यवान कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और इन्फोसिस रहीं. इसके अलावा आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान टॉप 10 में से चार कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा.

किसने कराया फायदा

पिछले हफ्ते एलआईसी की बाजार हैसियत 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गई. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटीसी की बाजार हैसियत 35,363.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये हो गई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप में 30,826.1 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 15,87,598.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 30,282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisment

Also read : Highest FD Rates: एफडी में पैसे लगाने का अच्छा मौका, इन बैंकों में मिल रहा 9% तक ब्याज

किसने कराया नुकसान

इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गई. आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 28,511.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,50,020.53 करोड़ रुपये पर आ गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 23,427.1 करोड़ रुपये घटकर 7,70,149.39 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपये पर आ गया. 

Also read : Ola Electric IPO: 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, फुल डिटेल

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा. पिछले सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 303.95 अंक या 1.23 फीसदी का लाभ र

Market cap