/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
Market cap: इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी, दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ. (Image: FE File)
Market cap Status: सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ सबसे मूल्यवान कंपनियों के मार्केट कैप यानी बाजार हैसियत में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,66,954.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. इन दोनों कंपनियों के अलावा टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस को भी नुकसान का सामना करना पड़ा. यानी इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट आई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी फायदे में रही. इस दौरान दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ.
किसने कराया नुकसान
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की बाजार हैसियत 33,930.56 करोड़ रुपये घटकर 19,94,765.01 करोड़ रुपये पर आ गई. इस तरह से रिलायंस को सबसे अधिक नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के मार्केट कैप में भी 30,676.24 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 7,17,001.74 करोड़ रुपये रह गई. इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप 21,151.33 करोड़ रुपये घटकर 7,35,566.52 करोड़ रुपये पर आ गया.
आईटी कंपनी इन्फोसिस की बाजार हैसियत20,973.19 करोड़ रुपये घटकर 7,35,277.28 करोड़ रुपये पर आ गई. टाटा समूह की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 19,157.77 करोड़ रुपये घटकर 15,30,469.11 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 16,993.56 करोड़ रुपये घटकर 8,33,396.32 करोड़ रुपये रह गई और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,975.55 करोड़ रुपये घटकर 8,25,201.23 करोड़ रुपये रह गया. प्राइवेट के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 7,095.87 करोड़ रुपये घटकर 12,56,505.53 करोड़ रुपये रह गया.
किसने कराया फायदा
वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी फायदे में रही. इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 12,946.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,808.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईटीसी के मार्केट कैप में भी 8,406.26 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसी के साथ आईटीसी की बाजार हैसियत बढ़कर 6,19,829.37 करोड़ रुपये हो गई. पिछले हफ्ते कमजोर वैश्विक रुझानों के प्रभाव में बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,276.04 अंक यानी 1.57 फीसदी की गिरावट पर रहा.
पिछले हफ्ते बड़ा नुकसान उठाने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us