/financial-express-hindi/media/media_files/xVYZIYN5m7ahAvwFlXLU.jpg)
Market Outlook: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. (Image: FE File)
Market Outlook this week: कम कारोबारी सत्रों वाले इस सप्ताह में बाजार की दिशा तमाम दिग्गज कंपनियों की पहली तिमाही के नतीजों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेड से तय होगी. विश्लेषकों ने ये राय जताई है. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां भी बाजार की चाल तय करने में एक अहम कारक होंगे. इस हफ्ते चार दिन ही कारोबार होगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार 15 अगस्त के दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे.
इस हफ्ते आने हैं ये आंकड़े
इस हफ्ते हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, वोडाफोन आइडिया, एनएमडीसी, आईआरसीटीसी, एसजेवीएन, पीसी ज्वैलर जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर सोमवार को जून के औद्योगिक उत्पादन आंकड़े और जुलाई की रिटेल इन्फ्लेशन यानी खुदरा महंगाई दर की घोषणा की जाएगी. थोक मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा बुधवार को जारी किया जाएगा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि इस हफ्ते सबकी निगाहें अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर रहेगी क्योंकि हम स्थिरता की लंबी अवधि के बाद कमजोरी का असर देख सकते हैं. भारतीय इक्विटी बाजार में भी इस हफ्ते कुछ हद तक स्तर बनाए रखने की स्थिति से जूझ सकते हैं. बाजार के ऊंचे मूल्यांकन के अलावा जिओपॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर अप्रैल-जून तिमाही यानी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए कंपनियों के वित्तीय नतीजों का अंतिम दौर इस हफ्ते खास शेयरों की दिशा तय करेंगे. इस हफ्ते हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. प्रवेश गौर का मानना है कि संस्थागत प्रवाह भी बाजार की गतिशीलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस हफ्ते आने वाले भारतीय महंगाई दर के आंकड़ों के अलावा वैश्विक बाजार घरेलू बाजार की दिशा तय करेंगे.
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक यानी 1.57 फीसदी गिरा जबकि एनएसई निफ्टी 350.2 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट पर रहा. येन कैरी ट्रेड के बंद होने और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के कारण पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई.