scorecardresearch

रिलायंस इंडस्ट्रीज, LIC समेत इन 5 कंपनियों का मार्केट कैप 85582 करोड़ बढ़ा, ICICI बैंक, TCS, ITC और इन्फोसिस ने कराया नुकसान

Market Cap: पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई और एलआईसी के मार्केट कैप में 85,582.21 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. सेंसेक्स की टॉप 10 में से इन पांच कंपनियों ने फायदा कराया.

Market Cap: पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई और एलआईसी के मार्केट कैप में 85,582.21 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. सेंसेक्स की टॉप 10 में से इन पांच कंपनियों ने फायदा कराया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

इस दौरान टीसीएस, ICICI बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में 84,704.81 करोड़ की गिरावट आई. इन कंपनियों को पिछले हफ्ते नुकसान उठाना पड़ा.

Market Cap of five of top 10 most valued firms jumps Rs 85582 crore; LIC biggest gainer: सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 85,582.21 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी सबसे अधिक लाभ में रही. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 फीसदी के लाभ में रहा. 13 जून को सेंसेक्स 77,145.46 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. 

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एलआईसी के बाजार हैसियत में बढ़ोतरी हुई, वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. इन 5 कंपनियों को सामूहिक रूप से 84,704.81 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisment

Also read : Hyundai IPO Update: हुंडई मोटर इंडिया लाएगी रिकॉर्ड 25,000 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज, फुल डिटेल

किसने कराया फायदा

पिछले हफ्ते एलआईसी का मार्केट कैप 46,425.48 करोड़ रुपये बढ़कर 6,74,877.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में एलआईसी ही रही. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 18,639.61 करोड़ रुपये बढ़कर 12,14,965.13 करोड़ रुपये हो गया. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10,216.41 करोड़ रुपये जोड़े और उसकी बाजार हैसियत 19,98,957.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 9,192.35 करोड़ रुपये बढ़कर 7,49,845.89 करोड़ रुपये हो गया. वहीं भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,108.36 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,11,524.37 करोड़ रुपये रही.

Also read : ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी बाजार की दिशा, सोमवार को इस वजह से बंद रहेगा मार्केट

किसने कराया नुकसान

इसके उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 22,885.02 करोड़ रुपये घटकर 5,82,522.41 करोड़ रुपये पर आ गई. टीसीएस की बाजार हैसियत 22,052.24 करोड़ रुपये घटकर 13,86,433.05 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस के मार्केट कैप में 18,600.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,18,030.37 करोड़ रुपये पर आ गई. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 11,179.27 करोड़ रुपये घटकर 7,77,795.90 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी की बाजार हैसियत 9,987.78 करोड़ रुपये घटकर 5,38,216.34 करोड़ रुपये रह गई. 

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Market cap