scorecardresearch

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HUL सहित इन नौ कंपनियों का मार्केट कैप 95522 करोड़ बढ़ा, एचडीएफसी बैंक ने कराया नुकसान

Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों की बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप सामूहिक रूप से पिछले हफ्ते 95,522.81 करोड़ रुपये बढ़ा. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रहीं.

Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों की बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप सामूहिक रूप से पिछले हफ्ते 95,522.81 करोड़ रुपये बढ़ा. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

Market Capitalization: वहीं एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,835.34 करोड़ घट गई. (Image : FE File)

Market valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों की बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप सामूहिक रूप से पिछले हफ्ते 95,522.81 करोड़ रुपये बढ़ा. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. इसके अलावा भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी और आईटीसी के मार्केट में इजाफा हुआ. वहीं एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,835.34 करोड़ घट गई.

किसने कराया फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 29,634.27 करोड़ रुपये बढ़कर 20,29,710.68 करोड़ रुपये हो गई. टीसीएस की बाजार हैसियत 17,167.83 करोड़ रुपये बढ़कर 16,15,114.27 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 15,225.36 करोड़ रुपये बढ़कर 6,61,151.49 करोड़ रुपये हो गई. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,268.39 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,392.26 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 11,524.92 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,640.11 करोड़ रुपयेपह पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार आईटीसी की बाजार हैसियत 3,965.14 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,364.24 करोड़ रुपये हो गई, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 2,498.89 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,578.99 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, भारतीय जीवन बीमा निगम की बाजार हैसियत 1,992.37 करोड़ रुपये बढ़कर 6,71,050.63 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,245.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,269.13 करोड़ रुपये हो गई. 

Advertisment

Also read : UPS vs OPS vs NPS: सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम, पुरानी पेंशन और एनपीएस से कितनी है अलग?

किसने कराया नुकसान

इसके उलट, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,835.34 करोड़ रुपये घटकर 12,38,606.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान एचडीएफसी बैंक को नुकसान उठाना पड़ा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 33.02 अंक यानी 0.04 फीसदी बढ़कर 81,086.21 पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 649.37 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Also read : SIP Return : आईसीआईसीआई प्रू की स्कीम ने 3000 रुपये की SIP को बनाया 3 करोड़, एक साथ 3 लाख लगाने पर मिले 2.50 करोड़

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम

बाजार हैसियत के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान है.

Market cap