scorecardresearch

Market cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, ICICIBANK समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ घटा, TCS, HDFCBANK, SBI और इंफोसिस ने कराया फायदा

Market Cap update : सेंसेक्स की टॉप 10 में छह कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,55,721.12 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

Market Cap update : सेंसेक्स की टॉप 10 में छह कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,55,721.12 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

(Image: Fe File)

Market cap of 6 of top 10 most valued firms erode Rs 1.55 lakh crore: बाजार हैसियत के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप 10 में छह कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,55,721.12 करोड़ रुपये घट गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके अलावा भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हैसियत भी घट गई. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को पिछले हफ्ते फायदा हुआ.

किसने कराया नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,563.37 करोड़ रुपये घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,274.75 करोड़ रुपये घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 22,254.79 करोड़ रुपये घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया. एलआईसी के बाजार हैसियत में 9,930.25 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार हैसियत में 7,248.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई.

Advertisment

Also read : FPI Outflow: विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयरों से निकासी जारी, नवंबर में अबतक बेचे 20000 करोड़ के शेयर

किस-किस ने कराया फायदा

इसके रुख के उलट पिछले हफ्ते टीसीएस का मार्केट कैप 57,744.68 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का मार्केट कैप 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 19,812.65 करोड़ रुपये बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया.

Also read : Market Outlook: मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड जैसे कारक इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की चाल, एक्सपर्ट की राय

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉपर पर कायम

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 फीसदी और निफ्टी में 156.15 अंक या 0.64 फीसदी की गिरावट आई. 

Market cap