/financial-express-hindi/media/post_banners/FkEYrLhslro0Vuj4F6jK.webp)
Market Capitalisation: इस दौरान सिर्फ दो कंपनियों - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.
Market Cap Update: स्थानीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह जारी रही कमजोरी का सीधा असर देश की प्रमुख कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन पर दिखा. सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के वैल्यूएशन में कुल मिलाकर 1,65,501.49 करोड़ की भारी गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज़्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को उठाना पड़ा, जबकि केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) ही ऐसे दो नाम रहे जिन्होंने इस गिरावट के बीच अपनी वैल्यू बढ़ाई.
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 1.3% गिरा
सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कुल 1,070.39 अंक या 1.30% गिरा. इसका प्रभाव मार्केट लीडर्स पर सीधा दिखा और उनके वैल्यूएशन में तेज गिरावट देखने को मिली.
किस कंपनी का कितना मार्केट कैप गिरा?
सप्ताह के दौरान बाजार गिरावट की सबसे बड़ी मार एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर पड़ी, जिसका मार्केट कैप 47,075.97 करोड़ घटकर 14,68,777.88 करोड़ रह गया. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को 30,677.44 करोड़ की चोट लगी और इसका वैल्यूएशन 10,10,375.63 करोड़ हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 21,516.63 करोड़ घटकर 19,31,963.46 करोड़ रहा, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 18,250.85 करोड़ गंवाकर 7,07,186.89 करोड़ का स्तर छू लिया. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की वैल्यू 16,388.40 करोड़ घटकर 5,44,893.71 करोड़ रही और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 15,481.22 करोड़ फिसलकर 10,50,413.33 करोड़ पर पहुंच गई. इसी तरह एलआईसी (LIC) ने 13,693.62 करोड़ गंवाए और इसका मार्केट कैप 5,93,379.66 करोड़ रह गया, जबकि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की वैल्यू 2,417.36 करोड़ घटकर 5,80,052.09 करोड़ हो गई.
इन दों कंपनियों ने कराया फायदा
इस दौरान बाजार गिरावट के बावजूद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) ने निवेशकों को राहत दी. TCS का मार्केट कैप 22,215.06 करोड़ बढ़कर 12,47,190.95 करोड़ हो गया. Infosys ने 15,578.30 करोड़ की बढ़त दर्ज की और उसका मार्केट कैप 6,65,318.03 करोड़ हो गया.
मार्केट कैप रैंकिंग में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज बरकरार
सप्ताह के अंत में बाजार मार्केट के आधार पर भारत की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर बनी रही, उसके बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इन्फोसिस (Infosys), एलआईसी (LIC), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का स्थान रहा।