/financial-express-hindi/media/post_banners/WXp41NAquPMI1oD0RjNq.jpg)
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,258.49 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 9,050.24 करोड़ रुपये बढ़ा.
Market cap of eight of top 10 most valued firms erodes by Rs 3 lakh crore, TCS hit hard: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 3,09,244.57 करोड़ रुपये की गिरावट आई. शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,112.96 अंक या 2.80 फीसदी टूटा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 671.2 अंक या 2.94 फीसदी के नुकसान में रहा. सिर्फ फरवरी महीने में निफ्टी 1,383.7 अंक या 5.88 फीसदी गिरा है. वहीं इस दौरान सेंसेक्स 4,302.47 अंक या 5.55 फीसदी टूटा है.
किसे हुआ नुकसान
पिछले हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 1,09,211.97 करोड़ रुपये घटकर 12,60,505.51 करोड़ रुपये रह गया. भारी नुकसान के चलते टीसीएस टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे पर आ गई. इस लिस्ट में अब एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर है. सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का मार्केट कैप 52,697.93 करोड़ रुपये घटकर 7,01,002.22 करोड़ रुपये रह गया.
भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 39,230.1 करोड़ रुपये घटकर 8,94,993.67 करोड़ रुपये पर आ गई, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 38,025.97 करोड़ रुपये घटकर 16,23,343.45 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का वैल्यूएशन 29,718.99 करोड़ रुपये घटकर 6,14,236.97 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 20,775.78 करोड़ रुपये घटकर 8,49,803.90 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 11,700.97 करोड़ रुपये घटकर 5,14,983.41 करोड़ रुपये रह गई. आईटीसी का वैल्यूएशन 7,882.86 करोड़ रुपये घटकर 4,93,867.57 करोड़ रुपये पर आ गया.
Also read: Common Insurance Mistakes : बीमा खरीदने समय न करें ये गलतियां, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें
किसका हुआ फायदा
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 30,258.49 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,411.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 9,050.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,29,516.99 करोड़ रुपये रहा. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us