scorecardresearch

Best SIP Return : 5 साल के एसआईपी रिटर्न में SBI, HDFC की ये स्कीम टॉप पर, टैक्स बचाने वाले ELSS मुनाफा दिलाने में भी रहे आगे

High SIP Return in ELSS Funds : टॉप 5 इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम ने टैक्स सेविंग के साथ ही पिछले 5 साल में एसआईपी पर शानदार रिटर्न भी दिए हैं. HDFC और SBI MF की स्कीम इस मामले में सबसे आगे हैं.

High SIP Return in ELSS Funds : टॉप 5 इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम ने टैक्स सेविंग के साथ ही पिछले 5 साल में एसआईपी पर शानदार रिटर्न भी दिए हैं. HDFC और SBI MF की स्कीम इस मामले में सबसे आगे हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Motilal Oswal Special Opportunities Fund, new fund offer, nfo, new mutual fund schemes, motilal oswal amc, motilal oswal mutual fund, mutual fund new scheme, special situation fund

High SIP Return : टॉप 5 ELSS फंड्स ने पिछले 5 साल में एसआईपी पर शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)

Best SIP Return in Top 5 ELSS Funds : ईएलएसएस यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम को आम तौर पर टैक्स बचाने वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है. लेकिन पिछले 5 साल के दौरान ELSS स्कीम्स अपने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने के मामले में भी पीछे नहीं रही हैं. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर टॉप 5 इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 20 फीसदी से ऊपर ही रहा है. SIP पर हाई रिटर्न देने के मामले में SBI म्यूचुअल फंड और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम्स सबसे आगे रही हैं. 


SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले ELSS फंड

5 साल में SIP पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) की लिस्ट में SBI म्यूचुअल फंड और HDFC म्यूचुअल फंड की स्कीम्स टॉप पर हैं. इन दोनों ही दिग्गज फंड हाउस की ईएलएसएस स्कीम ने SIP इनवेस्टमेंट पर पिछले 5 साल में 22 से 24 फीसदी तक एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है. इनके अलावा क्वांट, पराग पारीख और मोतीलाल ओसवाल की स्कीम भी टॉप 5 में शामिल हैं. 

Advertisment

इन पांचों ELSS के 5 साल के एसआईपी रिटर्न के डिटेल आप यहां देख सकते हैं. अगर किसी ने पिछले 5 साल के दौरान हर महीने एसआईपी के जरिये 10 हजार रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू कितनी होगी, इसकी जानकारी भी दी गई है. इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि इन टॉप 5 फंड्स ने निवेशकों को कितना मुनाफा कराया है. 

Also read : Low Risk Investment : इस म्यूचुअल फंड के मैनेजर मुनाफा देखकर करते हैं निवेश, गिरावट के दौर में भी FD से बेहतर रहा 1 साल का रिटर्न

1. SBI Long Term Equity Fund (Direct Plan) 

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.33%

ELSS में मंथली SIP : 10 हजार रुपये 

5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश  : 6 लाख रुपये 

5 साल बाद फंड वैल्यू : 11,01,313 रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.95%

स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 26,296.72 करोड़ रुपये

Also read : UPS में 50,000 या 80,000 वेतन पर रिटायरमेंट के समय एक साथ कितने मिलेंगे पैसे? उदाहरण से समझें लंपसम पेमेंट का फॉर्मूला

2. HDFC ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.69%

ELSS में मंथली SIP : 10 हजार रुपये 

5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश  : 6 लाख रुपये 

5 साल बाद फंड वैल्यू : 10,57,915 रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 1.10%

स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 14,920.69 करोड़ रुपये

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 7 इक्विटी स्कीम, 1 साल में 23% तक रिटर्न, क्या 6 महीने की गिरावट को करें नजरअंदाज?

3. Quant ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan)

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.36%

ELSS में मंथली SIP : 10 हजार रुपये 

5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश  : 6 लाख रुपये 

5 साल बाद फंड वैल्यू : 10,30,459 रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.50%

स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 9,770.98 करोड़ रुपये

4. Parag Parikh ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan) 

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 21.26%

ELSS में मंथली SIP : 10 हजार रुपये 

5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश  : 6 लाख रुपये 

5 साल बाद फंड वैल्यू : 10,20,894 रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.63%

स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,538.34 करोड़ रुपये

5. Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund (Direct Plan) 

SIP पर 5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.95%

ELSS में मंथली SIP : 10 हजार रुपये 

5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश  : 6 लाख रुपये 

5 साल बाद फंड वैल्यू : 10,15,859 रुपये 

एक्सपेंस रेशियो : 0.70%

स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 3,485.14 करोड़ रुपये 

Also read : NPS vs UPS : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के 1 अप्रैल से लागू होने का क्या है मतलब, किन्हें होगा फायदा, एनपीएस से कितना अलग है ये ऑप्शन

ELSS फंड्स की क्या है खूबी 

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम ओपन एंडेड इक्विटी फंड की कैटेगरी में आती हैं. सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी ELSS फंड का मिनिमम 80% हिस्सा इक्विटी या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट करना जरूरी है. इनमें किए जाने वाले निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है. यह बेनिफिट एक वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलता है. टैक्स सेविंग स्कीम होने की वजह से ELSS में किए गए निवेश पर 3 साल का लॉक-इन लागू होता है.लॉक-इन खत्म होने के बाद यूनिट्स बेचने पर अगर एक वित्त वर्ष के दौरान 1.25 लाख रुपये तक प्रॉफिट हो, तो उस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता. इससे ज्यादा मुनाफा होने पर 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स लगता है.टैक्स बेनिफिट होने के साथ ही साथ लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए भी ELSS में निवेश किया जा सकता है.

सावधानी से करें निवेश का फैसला

कम से कम 80 फीसदी निवेश इक्विटी में किए जाने के कारण ELSS पर शेयर बाजार की उथल-पुथल का असर होता है. इसीलिए ELSS फंड्स को वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) वाला इनवेस्टमेंट ऑप्शन माना गया है. इसलिए इसमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.


(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Sip Mutual Fund SIP Best SBI Mutual Fund Scheme Best Mutual Funds SBI Mutual Fund Long Term SIP HDFC Mutual Fund Mutual Fund Monthly Sip