scorecardresearch

New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट, भगदड़ में मरने वालों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा से एक

शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मरने वालों की लिस्ट दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह जारी की. मृतकों की इस लिस्ट में बिहार से 9, दिल्ली से 8 और हरियाणा से एक के नाम शामिल हैं.

शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मरने वालों की लिस्ट दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह जारी की. मृतकों की इस लिस्ट में बिहार से 9, दिल्ली से 8 और हरियाणा से एक के नाम शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Delhi Stampede 2

भगदड़ में मरने वालों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. Photograph: (Express Photo)

New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम हुए हादसे में अबतक 18 लोगों के मरने की खबर है. दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह मृतकों की जारी कर दी है. भगदड़ में मरने वालों की इस लिस्ट में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा से एक नाम शामिल है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट

मृतक का नामपताउम्रलिंग
आहा देवी पति रवींद्र नाथबक्सर, बिहार79 सालमहिला
पूनम देवी पति मेघनाथसारण, बिहार40 सालमहिला
सुरुचि पुत्री मनोज शाहमुजफ्फरपुर, बिहार11 सालबच्ची
कृष्णा देवी पति विजय शाहसमस्तीपुर, बिहार40 सालमहिला
ललिता देवी पति संतोषपटना, बिहार35 सालमहिला
विजय साह पुत्र राम सरूप साहसमस्तीपुर, बिहार15 सालबच्चा

नीरज पुत्र इंदरजीत पासवान

वैशाली, बिहार

12 साल

बच्चा

शांति देवी पति राज कुमार मांझी

नवादा, बिहार

40 साल

महिला

पूजा कुमारी पुत्री राज कुमार मांझी

नवादा, बिहार8 सालबच्ची

पिंकी देवी पति उपेंद्र शर्मा

संगम विहार, दिल्ली41 सालमहिला

शीला देवी पति उमेश गिरी

सरिता विहार, दिल्ली50 सालमहिला

व्योम पुत्र धर्मवीर 

बवाना, दिल्ली25 सालपुरुष
ममता झा पति विपिन झानांगलोई, दिल्ली40 सालमहिला
रिया सिंह पुत्री ओपिल सिंहसागरपुर, दिल्ली7 सालबच्ची
बेबी कुमारी पुत्री प्रभु साहबिजवासन, दिल्ली24 सालमहिला
मनोज पुत्र पंचदेव कुशवाहानांगलोई, दिल्ली47 सालपुरुष
पूनम पति वीरेंद्र सिंहमहावीर इनक्लेव, नई दिल्ली34 सालमहिला
संगीता मलिक पति मोहित मलिकभिवानी, हरियाणा34 सालमहिला
Advertisment

भगदड़ में मरने वालों में सबसे अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

हादसे पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट का क्या है कहना?

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 और 15 पर भगदड़ की सूचना मिलने के बाद चार गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. घायलों को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया. उन्होंने X पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरे विचार उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों. अधिकारी सभी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं.”

Also read : New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, रेलमंत्री ने जताया शोक

रेलवे ने क्या कहा? 

रेलवे ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि प्लेटफार्म 13 और 14 के पास एक अभूतपूर्व भीड़ का हालात बन गया. यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाहें फैल गईं और यात्रियों में डर फैल गया. बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.”

रेलवे के डीसीपी, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर थी, जहां बहुत से लोग इकट्ठा हो गए थे. स्वातंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी के यात्री भी प्लेटफार्म 12, 13 और 14 पर थे क्योंकि ट्रेनें देरी से आई थीं. उन्होंने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, 1,500 सामान्य टिकट बेचे गए थे, जिसके कारण भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई.”

Also read : New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़, क्या बता रहे हैं चश्मदीद?

New Delhi