/financial-express-hindi/media/post_banners/WXp41NAquPMI1oD0RjNq.jpg)
इन्फोसिस के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को गिरावट का सामना करना पड़ा. (Image : FE File)
भारतीय शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ. इस दौरान इन्फोसिस के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को गिरावट का सामना करना पड़ा.
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला. इन पांच कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में कुल मिलाकर कम कारोबारी सत्र वाले हफ्ते में 49,833.62 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. होली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.68 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 155.3 अंक या 0.69 फीसदी का नुकसान रहा.
किसने कराया नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का मार्केट कैप 44,226.62 करोड़ रुपये घटकर 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मार्केट वैल्यूएशन 35,800.98 करोड़ रुपये घटकर 12,70,798.97 करोड़ रुपये पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में यह खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 6,567.11 करोड़ रुपये घटकर 5,11,235.81 करोड़ रुपये रह गई. एसबीआई का मार्केट वैल्यूएशन 4,462.31 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489.22 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट वैल्यूएशन में 2,300.50 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 16,88,028.20 करोड़ रुपये पर आ गया.
किसने कराया फायदा
इस रुख के उलट आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 25,459.16 करोड़ रुपये बढ़कर 8,83,202.19 करोड़ रुपये हो गई. एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 12,591.60 करोड़ रुपये बढ़कर 13,05,169.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मार्केट कैप 10,073.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366.68 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 911.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,892.47 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 798.30 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,31,068.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.