/financial-express-hindi/media/media_files/hhvpwVHoRyxCZUcfqRN4.jpg)
Market Valuation: इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप कुल मिलाकर 82,861.16 करोड़ बढ़ा. (Image: FE File)
Market Cap Update: सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 96,605.66 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मूल्यांकन में गिरावट आई, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, आईटीसी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत बढ़ गई. इन छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 82,861.16 करोड़ रुपये बढ़ा.
इन 4 कंपनियों ने कराया नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 37,025.46 करोड़ रुपये घटकर 13,37,919.84 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 29,324.55 करोड़ रुपये घटकर 8,93,378.50 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 24,856.26 करोड़ रुपये घटकर 14,83,144.53 करोड़ रुपये रह गई. वहीं एसबीआई का मूल्यांकन 5,399.39 करोड़ रुपये घटकर 7,08,168.60 करोड़ रुपये पर आ गया.
किस-किस ने कराया फायदा
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 41,138.41 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,373.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 15,331.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,194.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 13,282.49 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,689.29 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का मूल्यांकन 9,031.19 करोड़ रुपये बढ़कर 8,04,834.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मूल्यांकन 3,878.63 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,064.44 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 199.36 करोड़ रुपये बढ़कर 9,10,934.58 करोड़ रुपये रहा.
मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 191.35 अंक या 0.80 फीसदी के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 720.60 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 79,223.11 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 183.90 अंक या 0.76 फीसदी के नुकसान के साथ 24,004.75 अंक पर आ गया.