/financial-express-hindi/media/media_files/mCJohJjRhkZB0v8hcRUn.jpg)
NSE पर लिस्टेड भारतीय कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया. (Image : Pixabay)
NSE Market Cap: Market cap of NSE listed companies crosses 5 trillion dollars: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को आई तेजी के साथ ही एक नया पड़ाव हासिल कर लिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर भारतीय लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज यानी 23 मई 2024 को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर गया. गुरुवार को ही निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 22,993.60 का अब तक के सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. निफ्टी 500 इंडेक्स ने भी गुरुवार को 21,489.55 पर बंद होने से पहले 21,505.25 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया, जिससे पता चलता है कि इक्विटी बाजार में ग्रोथ केवल बड़े शेयरों तक ही सीमित नहीं है.
6 महीने में 1 ट्रिलियन बढ़ा मार्केट कैप
भारतीय लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन ने 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक का सफर जुलाई 2017 से मई 2021 के बीच लगभग 46 महीनों में तय कर लिया. लेकिन इसके बाद 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की दूरी दिसंबर 2023 में यानी लगभग 30 महीने में हासिल कर ली. और अब 4 अरब डॉलर से 5 अरब डॉलर का रास्ता सिर्फ 6 महीने में पूरा कर लिया है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से बाजार की टॉप 5 कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड हैं.
Also read : Gold prices crash : तीन दिन में 2000 रुपये लुढ़का सोना, क्या है इस तेज गिरावट की वजह?
10 साल में 13.4% रहा निफ्टी 50 का CAGR
पिछले 10 साल में निफ्टी 50 इंडेक्स का रिटर्न (CAGR) 13.4 प्रतिशत रहा है. इसी अवधि के दौरान, घरेलू म्यूचुअल फंडों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (इक्विटी और ऋण) अप्रैल 2014 के अंत में 9.45 ट्रिलियन रुपये से 506 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2024 के अंत में 57.26 ट्रिलियन रुपये हो गया. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के प्रबंधन के तहत संपत्ति (इक्विटी और ऋण) अप्रैल 2014 के अंत में 16.1 ट्रिलियन रुपये से 345 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2024 के अंत में 71.6 ट्रिलियन रुपये हो गई.
मार्केट कैप में ग्रोथ टॉप कंपनियों तक ही सीमित नहीं
मार्केट कैप में बढ़ोतरी केवल टॉप कंपनियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सभी शेयरों में देखी गई है. निफ्टी 100 इंडेक्स के घटक अब बाजार पूंजी का 61 फीसदी हिस्सा हैं, जबकि अप्रैल 2014 तक ये कुल बाजार पूंजीकरण के 74.9 प्रतिशत के बराबर थे. प्राइमरी बाजार में लघु और मध्यम उद्यम सहित कॉरपोरेट्स द्वारा संसाधन जुटाना उत्साहजनक रहा है. कैपिटल मार्केट सेगमेंट में सेकंडरी मार्केट में लिक्विडिटी में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इक्विटी सेगमेंट का दैनिक औसत कारोबार वित्त वर्ष 2015 में 17,818 करोड़ रुपये से 4.5 गुना बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 81,721 करोड़ रुपये रहा है.