scorecardresearch

Market outlook: जिओ-पॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के तमाही नतीजों और महंगाई दर के आंकडों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market outlook this week: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए कंपनियों के नतीजों, विदेशी निवेशकों का रुख और महंगाई दर के आंकड़ों से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी.

Market outlook this week: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए कंपनियों के नतीजों, विदेशी निवेशकों का रुख और महंगाई दर के आंकड़ों से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook: जिओ-पॉलिटिकल टेंशन के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर भी बाजार की नजर रहेगी. (Image: FE File)

Market outlook this week: कंपनियों के तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों के रुख और महंगाई दर के आंकड़ों से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर जारी संकट (जिओ-पॉलिटिकल टेंशन) के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर भी बाजार की नजर रहेगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा होने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे 14 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे, जिसमें कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा की जाएगी. सितंबर महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित और थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर (CPI, WPI Inflation Data) के आंकड़े सोमवार को आने हैं. इसके अलावा निवेशक वैश्विक स्तर पर जारी तनावों, विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी कोषों के रुख पर भी करीबी नजर रखेंगे.

Advertisment

Also read : FPI Out Flow: विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, अक्टूबर में अबतक बेचे 58711 करोड़ रुपये के शेयर

एक्सपर्ट्स की राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते बाजार की दिशा काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी प्रमुख कंपनियां अपने परिणाम जारी करने वाली हैं. अजीत मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह सीपीआई और डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति सहित प्रमुख घरेलू आर्थिक आंकड़े भी जारी होने वाले हैं. वृहद आर्थिक मोर्चे पर निवेशक सोमवार को जारी होने वाले सितंबर के सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति) और डब्ल्यूपीआई (थोक मूल्य सूचकांक आधारित) मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नजर रखेंगे.

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50.35 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 24,964.25 पर बंद हुआ. उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के दबाव के कारण पिछले हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद के सत्रों में नुकसान को सीमित करने में मदद मिली. निवेशक वैश्विक स्तर पर जारी तनावों, विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी कोषों के रुख पर भी करीबी नजर रखेंगे.

Also read : Best Airport Lounge Credit Cards: एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, बार-बार हवाई सफर करने वाले उठा सकते हैं लाभ

इस हफ्ते हुंडई समेत 3 कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ

इस हफ्ते बाजार में 3 आईपीओ भी खुलेंगे. इनमें दो एसएमई आईपीओ हैं. हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार को खुलेगा और गुरूवार को बंद होगा. इस आईपीओ से 27,870 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) प्रोत्साहन उपायों और कम मूल्यांकन के कारण चीन के बाजारों का रुख कर रहे हैं. आरबीआई की नीति तटस्थ रही, क्योंकि रुख में बदलाव निकट भविष्य में दरों में कटौती की संभावना का संकेत नहीं देता है. विदेशी निवेशक अक्टूबर में शुद्ध विक्रेता बन गए और उन्होंने इस महीने अब तक 58,711 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष, कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल और चीनी बाजार के मजबूत प्रदर्शन के कारण भारतीय बाजारों में एफआईआई की बिकवाली हुई. नायर ने कहा कि इस रुझान के चलते अल्पावधि में शेयर बाजार के प्रभावित होने का अनुमान है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस हफ्ते भारत, चीन और ब्रिटेन अपनी महंगाई दर के आंकड़े जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की ब्याज दर के फैसले, चीन की जीडीपी और अमेरिकी खुदरा बिक्री जैसे अंतरराष्ट्रीय कारक भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.

Market Outlook