scorecardresearch

Best Airport Lounge Credit Cards: एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, बार-बार हवाई सफर करने वाले उठा सकते हैं लाभ

Best credit cards: क्रेडिट कार्ड की कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर कार्डहोल्डर को फ्री में एयरपोर्ट के लाउंज तक एक्सेस देती है, जहां हवाई यात्री शांत माहौल में आरामदायक सीट पर बैठकर खाने-पीने की चीजें, वाई-फाई जैसी कई सुविधाओं का आनंद लेते हैं.

Best credit cards: क्रेडिट कार्ड की कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर कार्डहोल्डर को फ्री में एयरपोर्ट के लाउंज तक एक्सेस देती है, जहां हवाई यात्री शांत माहौल में आरामदायक सीट पर बैठकर खाने-पीने की चीजें, वाई-फाई जैसी कई सुविधाओं का आनंद लेते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

Credit card: क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर के प्रमुख लाभ के बारे में यहां डिटेल पढ़ सकते हैं. (Image: Freepik)

Best credit cards offering complimentary airport lounge access in 2024: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस बेहद अहम है. लाउंज में हवाई यात्रियों को आराम करने के लिए शांत और सुकून भरा माहौल मिल जाता है. साथ हीं इसमें यात्रियों के लिए वाई-फाई, खाने-पीने की चीजें, न्यूज पेपर, मैगजीन, टीवी जैसी कई सुविधाएं भी होती हैं. ये सुविधाएं हवाई यात्रियों को अपने सफर के अनुभव को और भी सुखद बनाने में मदद करती है. कई क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियां बेहतर हवाई सफर का एक्सपीरियंस देने के लिए यूजर को कार्ड के साथ एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री की बेनिफिट देती हैं. जिसे कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर के साथ नाम से जाना जाता है. क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर के प्रमुख लाभ के बारे में यहां डिटेल पढ़ सकते हैं.

फ्री में आराम करने की व्यवस्था

एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस की सुविधा कार्डहोल्डर के लिए बेहतर अहम है. जिसमें हवाई यात्री (कार्ड यूजर को) को आराम करने की व्यवस्था मिल जाती है. भारत में, खासकर बड़े शहरों के एयरपोर्ट पर अक्सर भीड़ और शोर होती है. ऐसे में हवाई यात्रियों के लिए एयरपोर्ट लाउंज सुकून भरी जगह है जहां उन्हें शांत वातावरण मिलता हैं. एयरपोर्ट लाउंज में हवाई यात्री उड़ान से पहले या बीच में आराम कर सकते हैं. इन लाउंज में आमतौर पर बैठने की व्यवस्था, कम भीड़भाड़ और शांत माहौल होती है, जो हवाई यात्रियों को आराम करने, पढ़ने या काम करने के लिए बेहतर जगह बनाती है.

Advertisment

Also read : SIP Return : 5000 रुपये मंथली एसआईपी से बना 10 करोड़, HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर भी दिया 200 गुना रिटर्न

फ्री में खाने-पीने की चीजें

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर वाले क्रेडिट कार्ड से हवाई यात्री देश या विदेश में किसी एयरपोर्ट के लाउंज में इस्तेमाल कर फ्री में खाने-पीने की चीजों का आनंद उठा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का ये खास फीचर उन लोगों के पैसे बचाने में मदद कर सकता है जो बार-बार उड़ान भरते हैं.

 मुफ्त वाई-फाई और चार्जिंग स्टेशन तक एक्सेस

एयरपोर्ट के लाउंज में हवाई यात्रियों को फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिलती है, जिससे वे लाउंज में आरास में बैठकर खाने-पीने की चीजों का आनंद लेने के साथ फ्री में इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ईमेल चेक कर सकते हैं, या बिना कनेक्टिविटी की चिंता किए इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, इन लाउंज में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए चार्जिंग स्टेशनों की सुविधा होती है, जिससे यात्री अपनी फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स को उड़ान से पहले चार्ज कर सकते हैं.

Also read : Car Loan: दिवाली बोनस का गाड़ी खरीदने में कर सकते हैं इस्तेमाल, इन बैंकों में बिना प्रोसेसिंग फीस के मिल रहा है कार लोन

प्रोफेशनल के लिए व्यवसायिक सुविधाएं

जो लोग बिजनेस के लिहाज से उड़ान भर रहे हैं, उनके लिए एयरपोर्ट के लाउंज में बेहतर वर्कप्लेस के साथ प्रिंटर, फैक्स मशीनें और मीटिंग रूम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. ये सुविधाएं उन प्रोफेशनल के लिए बहुत अङम होती हैं जिन्हें यात्रा करते समय काम करने की जरूरत होती है. चाहे वे प्रेजेंटेशन तैयार कर रहे हों, ऑनलाइन मीटिंग में भाग ले रहे हों या ईमेल का जवाब दे रहे हों, लाउंज एक शांत माहौल और बेहतर वातावरण प्रदान करते हैं, जो एयरपोर्ट के शोर और व्याकुलताओं से दूर होता है.

लंबे समय तक इंतजार करने में मदद करती है

उड़ान में देरी और लंबे ठहराव अक्सर यात्रा के अनुभव को निराशाजनक बना देते हैं. हालांकि, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस इस असुविधा को अधिक सुखद बना सकती है. भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट के टर्मिनलों में इंतजार करने के बजाय, यात्री लाउंज में आराम कर सकते हैं, नाश्ते का आनंद ले सकते हैं, टीवी देख सकते हैं, या थोड़ी देर सो भी सकते हैं. कुछ लाउंज में शॉवर की सुविधाएं भी होती हैं, जो लंबे ठहराव के दौरान ताजगी का एक विकल्प प्रदान करती हैं.

इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

कई क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस की सुविधा देते हैं, जैसे कि प्रायोरिटी पास या लाउंज की जैसी नेटवर्क्स के साथ सहयोग करके. यह विशेषता अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होती है, क्योंकि इससे उन्हें दुनिया भर के विभिन्न देशों में लाउंज का उपयोग करने का अवसर मिलता है.

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा वाला क्रेडिट कार्ड सिर्फ लग्जरी लोगों के लिए नहीं है. ये उन लोगों के लिए पैसे बचाने का बेहतर विकल्प है जो पर्सनल या बिजनेस कारणों से बार-बार हवाई यात्रा करते हैं. एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एंट्री पाने और पैसे बचाने की चाह रखने वाले लोग इस फीचर वाले क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं.

नीचे लिस्ट में उन क्रेडिट कार्डों की तुलना की गई है जो बिना किसी ज्वॉइनिंग फीस के एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस की सुविधा देते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें किसी का भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

                                 ये हैं फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फीचर वाले क्रेडिट कार्ड
कार्ड का नामएयरपोर्ट लाउंज एक्सेसज्वॉइनिंग फीस
HDFC Visa Signature Credit Cardदुनिया भर में किसी भी एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एक्सेस का आनंद लें सकते हैं.जीरो
SBI Elite Credit Card

इस कार्ड पर यूजर को 99 डॉलर का प्रायोरिटी पास प्रोग्राम मिलता है.

हर साल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में 6 बार एक्सेस की विजिट मिलती हैं. यूजर हर तिमाही में 2 बार फ्री में विजिट का आनंद उठा सकते हैं.

इसके अलावा डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री हर तिमाही में 2 बार के लिए है.

जीरो
AU Bank Zenith Credit Card

1,000 से अधिक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक फ्री में एंट्री

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक हर कैलेंडर तिमाही में 4 बार फ्री एंट्री

प्रायोरिटी पास प्रोग्राम के तहत, पार्टनर एयरपोर्ट के लाउंज तक हर कैलेंडर तिमाही में 2 बार फ्री एंट्री

जीरो
SBI Prime Credit Card

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक हर साल 4 बार फ्री में एंट्री

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक हर साल 8 बार फ्री में एंट्री

जीरो
IDFC First Bank Select Credit Card

डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक हर तिमाही में 4 बार फ्री एंट्री

कार्डहोल्डर को रेलवे के लाउंज तक हर तिमाही 4 बार फ्री में एंट्री मिलती है.

जीरो

(नोट :  फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड की यह लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो पाठकों की जानकारी के लिए है. लिस्ट में शामिल किसी खास क्रेडिट का समर्थन फाइनेंशियल एक्सप्रेस नहीं करता है. पाठकों को नसीहत है कि वे अपने विवेक के आधार पर उपयुक्त कार्ड का चयन करें. ये भी ध्यान रखें कि विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के कार्ड सर्विस चार्ज और बेनिफिट में बदलाव हो सकते हैं, ऐसे में आपको संबंधित क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों से लेटेस्ट चार्जेस की पुष्टि कर लेनी चाहिए.)

Credit Card