/financial-express-hindi/media/media_files/ewiml1s1PwQ2iNsT7xke.jpg)
NTPC Green IPO : ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स जैसे नए एनर्जी सॉल्यूशन में प्रोजेक्ट पर कंपनी का फोकस है. (Freepik)
NTPC Green IPO Subscription Status Day 3 : रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के आईपीओ को तीसरे दिन यानी 22 नवंबर को भी निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 5:57 बजे तक 240 फीसदी या 2.40 गुना सब्सक्राइब हो गया है. लेकिन इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में कोई सुधार नहीं हुआ और यह 1 फीसदी ही रह गया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज बंद हो रहा है. 25 नवंबर को शेयर अलॉट होंगे और 27 नवंबर को स्टॉक की लिस्टिंग होगी. आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये का है. यह सरकारी कंपनी, पहले से लिस्ट PSU एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी है.
कैसा है सब्सक्रिप्शन स्टेटस
BSE एक्सचेंज के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ तीसरे दिन शाम 5:57 बजे तक 240 फीसदी या 2.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस कंपनी के पब्लिक इश्यू में लगभग 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और इस पोर्सन 332 फीसदी या 3.32 गुना भरा है. आईपीओ का 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 0.81 गुना या 81 फीसदी भरा है. इसमें 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 3.39 गुना या 339 फीसदी भर गया है. कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए गए हैं. योग्य कर्मचारियों को शेयर खरीद में हर शेयर पर 5 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. इनके लिए रिजर्व पोर्सन 78 फीसदी या 0.78 गुना भरा है.
NTPC ग्रीन एनर्जी GMP
सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ग्रे मार्केट में खास क्रेज नहीं है. ग्रे मार्केट में यह 1 रुपए के प्रीमियम पर है. इस लिहाज शेयर के 108 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले 109 रुपए पर लिस्टिंग के संकेत हैं. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी के आईपीओ का साइज 10000 करोड़ रुपए का है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. रिटेल निवेशकों को कम से कम 138 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.
एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ से मिली राशि का उपयोग लोन के रीपेमेंट और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा. कुछ राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश के लिए किया जाएगा.
कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी
• कंपनी द्वारा पीएसयू और निजी कॉरपोरेट्स के साथ प्रूडेंट बिडिंग और स्ट्रैटेजिक ज्वॉइंट वेंचर्स के माध्यम से प्रोजेक्ट पाइपलाइन को बढ़ाना जारी.
• ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल्स और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (बीईएसएस) जैसे नए एनर्जी सॉल्यूशन में प्रोजेक्ट पर कंपनी का फोकस है.
• प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करने और संचालन व रखरखाव में दक्षता और लागत में आ रही लगातार कमी.
• भारत के सस्टेनिबिलिटी के प्रयासों में लगातार योगदान देना जारी है.
• विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और ऑफ-टेकर्स में डाइवर्सिफिकेशन के साथ मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो
• रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में अनुभव
क्या है कंपनी का कारोबार
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जून 2024 तक परिचालन क्षमता और वित्त वर्ष 2024 में बिजली उत्पादन के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा उद्यम (हाइड्रो को छोड़कर) है. एनटीपीसी ग्रीन के पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट शामिल थे, जिसमें 2,925 मेगावाट की ऑपरेशनल परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट की कांट्रेक्टेड और अवार्डेड प्रोजेक्ट्स शामिल थीं. कंपनी के अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो में 6 से अधिक राज्यों में कई स्थानों पर मौजूद सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियां शामिल हैं, जो स्थान-विशिष्ट उत्पादन परिवर्तनशीलता के जोखिम को कम करने में मदद करती हैं.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 46.82% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 910.42 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2024 में 1,962.6 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 90.75% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 22 में 94.74 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 24 में 344.72 करोड़ रुपये हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)