scorecardresearch

RBI के ब्याज दर फैसलों, वाहन बिक्री जैसे तमाम आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook this Week: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ब्याज दर फैसलों, वाहन बिक्री, पीएमआई (परजेजिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे वृहत आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते बाजार को दिशा तय होगी.

Market Outlook this Week: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ब्याज दर फैसलों, वाहन बिक्री, पीएमआई (परजेजिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे वृहत आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते बाजार को दिशा तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Outlook

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 अप्रैल को शुरू होगी और पांच अप्रैल को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा की जाएगी. (Image: FE File)

Analysts says RBI's Interest Rate decision, Macro Data, Global factors to dictate market trends this week: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ब्याज दर फैसलों, वाहन बिक्री, पीएमआई (परजेजिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे वृहत आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते बाजार को दिशा तय होगी. यह उम्मीद है कि बाजार में वित्त वर्ष 2023-24 में जो तेजी रही, वह आगे भी जारी रहेगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां, रुपया-डॉलर रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव भी शेयर बाजार में कारोबार को प्रभावित करेगा.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज समाप्त हो रहे वित्त वर्ष 2023-24 में 14,659.83 अंक यानी 24.85 फीसदी की बढ़त में रहा. सात मार्च को यह अबतक के उच्चतम स्तर 74,245.17 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4,967.15 अंक यानी 28.61 फीसदी मजबूत हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 819.41 अंक यानी 1.12 फीसदी चढ़ा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 230.15 अंक या 1.04 फीसदी बढ़ गया.

Advertisment

Also Read : दिल्ली में विपक्षी गठबंधन का जमावड़ा, भाजपा पर राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं नरेंद्र मोदी

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक (RBI MPC Meeting) 3 अप्रैल से शुरू होगी. बैठक में नीतिगत दर पर विचार-विमर्श और अर्थव्यवस्था की स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा. 5 अप्रैल को मौद्रिक समीक्षा की घोषणा की जाएगी. शेयर बाजार पर आरबीआई के ब्याज दर फैसलों का असर पड़ेगा. 1 अप्रैल को वाहन बिक्री आंकड़े आने के साथ इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी. इसके अलावा निवेशकों की नजर डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी. निवेशकों की निगाहें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) पर भी होगी.

प्रवेश गौर ने कहा कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण तीन अप्रैल, 2024 को निर्धारित है और मार्च के लिए अमेरिकी आईएसएम विनिर्माण पीएमआई जैसे आंकड़े 1 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन चीजों पर निवेशकों की बारीक नजर होगी क्योंकि उनमें बाजार की धारणा को प्रभावित करने की क्षमता है. बाजार में तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार हैसियत (मार्केट कैप) वित्त वर्ष 2023-24 में 1,28,77,203.77 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,97,099.77 करोड़ रुपये हो गया. 

Also Read : कांग्रेस को आयकर विभाग से मिले नए नोटिस, पार्टी से अब 3,567 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड

1 अप्रैल को आएंगे वाहन बिक्री के आंकड़े, 3 अप्रैल से RBI MPC की बैठक होगी शुरू 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्दर सिंह नन्दा ने कहा कि बाजार का रुख प्रमुख वैश्विक और घरेलू आर्थिक आंकड़ों से तय होगा. इसमें देश में वाहन बिक्री आंकड़े, अमेरिका और भारत के विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई), अमेरिका में नौकरी के आंकड़े, कारखाने के ऑर्डर आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 3 अप्रैल को शुरू होगी और पांच अप्रैल को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा की जाएगी. मौद्रिक नीति वक्तव्य अर्थव्यवस्था, महंगाई दर और ब्याज दरों पर महत्वपूर्ण संकेत प्रदान करेगा.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की बैठक को देखते हुए हमारा अनुमान है कि इस हफ्ते भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. वैश्विक मोर्चे पर निवेशकों की नजर अमेरिकी बाजार की गतिविधियों पर होगी.

Market Outlook