scorecardresearch

मंथली व्हीकल सेल डेटा, FPI की गतिविधियों और वृहद आर्थिक आंकड़ों से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, वृहद आर्थिक आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी. इसके अलावा, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव भी बाजार को दिशा देंगे.

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, वृहद आर्थिक आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी. इसके अलावा, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव भी बाजार को दिशा देंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook: वाहन बिक्री आंकड़ों की घोषणा के बीच इन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी. (Image: FE File)

Market Outlook this week: ग्लोबल ट्रेंड, वृहद आर्थिक आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव भी बाजार को दिशा देंगे. आज वाहन बिक्री के आ रहे हैं. ऐसे में इस हफ्ते निवेशकों की निगाहें दिग्गज वाहन कंपनियों के शेयर पर रहेगी.

घरेलू बाजार में तेजी के पीछे प्राथमिक कारण अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती की बढ़ती उम्मीद और घरेलू निवेशकों की लिवाली है. वाहन बिक्री आंकड़ों की घोषणा के बीच इन कंपनियों के शेयरों पर नजर होगी.

Advertisment

Also read : Best FD Rates: सितंबर में एफडी पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, पैसे लगाने से पहले बैंकों की लिस्ट चेक करें

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (FOMC) की अगली बैठक सितंबर के मध्य में होनी है. लेकिन उससे पहले बाजार की नजर अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर होगी. विनिर्माण पीएमआई, गैर-कृषि रोजगार और बेरोजगारी के आंकड़े इस हफ्ते आने हैं. ये सभी उल्लेखनीय रूप से बाजार के रूख को प्रभावित कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि संस्थागत पूंजी प्रवाह भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध, संपत्ति प्रबंधन प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमारा अनुमान है कि शेयर केंद्रित कदम के साथ बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहेगा. सप्ताह के दौरान जारी होने वाले वैश्विक वृहत आर्थिक आंकड़ों से घरेलू बाजार को संकेत मिलना जारी रहेगा. पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स में 1,279.56 अंक यानी 1.57 फीसदी का उछाल आया. वहीं एनएसई निफ्टी में 412.75 अंक यानी 1.66 फीसदी की तेजी रही. पिछले 9 दिनों में बीएसई सेंसेक्स 1,941.09 अंक यानी 2.41 फीसदी चढ़ा. जबकि 12 कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 1,096.9 अंक यानी 4.54 फीसदी की तेजी रही.

Also read : Royal Enfield Classic 350: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक लान्च, कीमत 2 लाख से शुरू, वेरिएंट वाइज प्राइस चेक करें

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि व्यापक स्तर पर खरीद समर्थन से मानक सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए. पिछले हफ्ते जैक्सन होल बैठक में मिले संकेत के बाद अगले महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों को अधिक आश्वस्त किया है. हालांकि, सतर्क रुख अपनाया जा सकता है और प्रॉफिटबुकिंग यानी मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इसका कारण, बाजार पिछले 12 कारोबारी सत्रों से चढ़ रहा है.’’ तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 231.16 अंक यानी 0.28 फीसदी चढ़कर 82,365.77 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 1996 में अपनी शुरुआत के बाद से अच्छी बढ़त में है. यह 83.95 अंक यानी 0.33 फीसदी बढ़कर 25,235.90 के नए शिखर पर पहुंच गया. इसके साथ, इसमें लगातार 12वें कारोबारी सत्र में तेजी रही.

Market Outlook