/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/01/cqrCDEqTeywe2PirbLge.jpg)
म्SIP Winner : यूचुअल फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो एक मुश्त निवेश हो या एसआईपी के जरिए निवेश, लंबी अवधि में ज्यादातर स्कीम ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है. (Pixabay)
SIP 15 Years Return : लंबी अवधि में धीरे धीरे पैसा लगाकर या वनटाइम इन्वेस्ट कर अगर हाई रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इसके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प हैं. म्यूचुअल फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो एक मुश्त निवेश हो या एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश, लंबी अवधि में ज्यादातर स्कीम ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है. यानी निवेशक अगर धैर्य रखकर लंबी अवधि तक अच्छी इक्विटी स्कीम में अपना निवेश बनाए रखते हैं तो उनकी दौलत में कई गुना इजाफा हो सकता है. अगर बीते 15 सालों का रिटर्न चार्ट देखें जो पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि के बराबर है, तो बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने मंथली 10 हजार रुपये की एसआईपी को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया. वहीं लम्प सम निवेश करने वालों का पैसा 18 गुना बढ़ा है. हमने 15 साल के रिटर्न चार्ट पर टॉप करने वाली 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम की जानकारी दी है.
SBI Small Cap Fund
एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 23.43 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये SIP की है तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1.29 करोड़ रुपये हो गई.
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.43%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,29,49,628 रुपये
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.53%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 18,63,170 रुपये
स्कीम की लॉन्च डेट : 9 सितंबर, 2009
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 21.01% सालाना
बेंचमार्क : BSE 250 SmallCap TRI
कुल एसेट्स : 34,217 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.56% (30 सितंबर, 2024)
Edelweiss Mid Cap Fund
एडेलवाइस मिडकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 21.76 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये SIP की है तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1.12 करोड़ रुपये हो गई.
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.76%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,11,62,440 रुपये
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.53%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 16,45,991 रुपये
स्कीम की लॉन्च डेट : 26 दिसंबर, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 14.47% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एसेट्स : 7755 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.72% (30 सितंबर, 2024)
Franklin Build India Fund
फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 21.36 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये SIP की है तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये हो गई.
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.36%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,07,75,748 रुपये
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.26%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 14,04,178 रुपये
स्कीम की लॉन्च डेट : 4 सितंबर, 2009
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.13% सालाना
बेंचमार्क : BSE India Infrastructure TRI
कुल एसेट्स : 2908 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.98% (30 सितंबर, 2024)
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉलकैप फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 21.32 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये SIP की है तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1.07 करोड़ रुपये हो गई.
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.32%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,07,35,937 रुपये
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.14%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 13,83,133 रुपये
स्कीम की लॉन्च डेट : 24 नवंबर, 1996
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 13.46% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
कुल एसेट्स : 26,645 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.59% (30 सितंबर, 2024)
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी हमडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड ने बीते 15 साल में SIP करने वालों को एनुअलाइज्ड 21.17 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड में अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये SIP की है तो उसकी वैल्यू बढ़कर 1.06 करोड़ रुपये हो गई.
15 साल SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.17%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल में SIP की कुल वैल्यू : 1,05,91,725 रुपये
15 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.82%
15 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 17,06,406 रुपये
स्कीम की लॉन्च डेट : 25 जून, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.36% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY Midcap 150 TRI
कुल एसेट्स : 77,683 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.39% (30 सितंबर, 2024)
(Source : Amfi, value research, SIP calculator)
(नोट: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. कोई स्कीम पुराना प्रदर्शन दोहराए, इसकी गारंटी नहीं है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें.)