scorecardresearch

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS समेत इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ घटा, SBI, इन्फोसिस और एयरटेल ने कराया फायदा

Market Capitalization: देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों- टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1.22 लाख करोड़ घटा.

Market Capitalization: देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों- टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1.22 लाख करोड़ घटा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MCap Last week Update

Market Valuation: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई, इन्फोसिस और भारतीय एयरटेल ने इस दौरान फायदा कराया. (Image: FE File)

Mcap of seven of top 10 most valued firms erode by Rs 1.22 lakh crore: देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों की बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 1,22,107.11 करोड़ रुपये घट गया. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. शेयर बाजार में कमजोर रुख के अनुरूप प्रमुख कंपनियों के बाजार हैसियत में गिरावट आई. टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में गिरावट देखी गई. वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई, इन्फोसिस और भारतीय एयरटेल ने इस दौरान फायदा कराया. 

इन कंपनियों ने कराया नुकसान

पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 35,638.16 करोड़ रुपये घटकर 15,01,723.41 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार हैसियत 21,351.71 करोड़ रुपये घटकर 18,55,366.53 करोड़ रुपये पर रहा. वहीं आईटीसी का मार्केट कैप 18,761.4 करोड़ रुपये घटकर 6,10,933.66 करोड़ रुपये जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 16,047.71 करोड़ रुपये घटकर 6,53,315.60 करोड़ रुपये रह गई. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हैसियत (एमकैप) 13,946.62 करोड़ रुपये घटकर 6,00,179.03 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 11,363.35 करोड़ रुपये घटकर 8,61,696.24 करोड़ रुपये रहा. साथ ही एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 4,998.16 करोड़ रुपये घटकर 12,59,269.19 करोड़ रुपये रहा.

Advertisment

Also read : FPI Out Flow: विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, अक्टूबर में अबतक बेचे 58711 करोड़ रुपये के शेयर

इन कंपनियों ने कराया फायदा

इसके उलट, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 26,330.84 करोड़ रुपये बढ़कर 9,60,435.16 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं इन्फोसिस का एमकैप 6,913.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,03,440.41 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार हैसियत 3,034.36 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,968.95 करोड़ रुपये रहा. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 307.09 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50.35 अंक यानी 0.20 फीसदी गिरकर 24,964.25 पर बंद हुआ.

Also read : SIP Return : 5000 रुपये मंथली एसआईपी से बना 10 करोड़, HDFC Mutual Fund की इस स्कीम ने एकमुश्त निवेश पर भी दिया 200 गुना रिटर्न

बाजार हैसियत के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.

Market cap Market Capitalisation