/financial-express-hindi/media/media_files/ULtdX005bI9Lm9ULSvzq.jpg)
SIP in Flexicap Funds : फ्लेक्सीकैप फंड बाजार की स्थिती के अनुसार लार्ज, मिड और स्मॉल कैप के बीच फंड को ट्रांसफर करने की अनुमति देता है.
HDFC Mutual Fund Best Scheme : आज के डेट में म्यूचुअल फंड हाउस इनोवेटिव थीम पर नई स्कीम लॉन्च कर रहे हैं. थीम के आकर्षक होने के पीछे उद्देश्य है कि म्यूचुअल फंड निवेशकों को हाई रिटर्न मिल सके. भले ही आज म्यूचुअल फंड हाउस नए और इनोवेटिव थीम की तलाश में हैं, लेकिन देश की सबसे पुराने म्यूचुअल फंड में शामिल कई स्कीम निवेशकों के लिए खरा सोना साबित हुई हैं. ये ओल्ड स्कीम निवेशकों के लिए गोल्ड बन चुकी हैं. इन्हीं में एक स्कीम एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में आने वाली स्कीम HDFC Flexi Cap Fund है. इस स्कीम के करीब 30 साल पूरे होने जा रहे हैं और यह एसआईपी निवेश पर 29 साल से 21.77 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दे रही है. वहीं इसने एकमुश्त निवेश पर 200 गुना रिटर्न दिया है.
HDFC Flexi Cap Fund : SIP रिटर्न कैलकुलेशन
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड जनवरी 1995 में लॉन्च किया गया था. इस स्कीम में 29 साल के SIP रिटर्न के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं. 29 साल में इसमें SIP करने वालों को 21.77 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिल रहा है. इस लिहाज से 25000 रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ अगर किसी ने हर महीने 5000 रुपये जमा किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू अब 10 करोड़ रुपये हो गई होगी.
29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21.77%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये
29 साल में कुल निवेश किया गया अमाउंट : 17,65,000 रुपये
29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 10,01,78,490 रुपये
हर फेज में हाई SIP रिटर्न
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में 20 साल के लिए की गई SIP में 17.53 फीसदी सालाना, 15 साल के लिए SIP में 17.31 फीसदी सालाना, 10 साल के लिए की गई SIP में 19.5 फीसदी सालाना और 5 साल के लिए की गई SIP में 29.19 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है.
HDFC Flexi Cap Fund : वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 1 जनवरी 1995 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इस स्कीम ने 19.28 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. अगर इस स्कीहम में किसी ने लॉन्च के समय सिर्फ 50 हजार रुपये का वनटाइम इन्वेस्टमेंट किया होगा तो उसकी वैल्यू अब 97,84,95,208 रुपये यानी करीब 1 करोड़ रुपये हो गई.
1 साल का रिटर्न : 42.70%
3 साल का रिटर्न : 23.75% सालाना
5 साल का रिटर्न : 25.00% सालाना
7 साल का रिटर्न : 18.44% सालाना
10 साल का रिटर्न : 15.81% सालाना
15 साल का रिटर्न : 15.75% सालाना
20 साल का रिटर्न : 19.24% सालाना
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.28% सालाना
एसेट के मामले में भी दमदार फंड
कुल AUM : 66,225 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.44% (31 अगस्त, 2024)
कैटेगरी : फ्लेक्सी कैप
कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
HDFC Flexi Cap Fund की टॉप होल्डिंग्स
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
HCL Technologies
Cipla
Bharti Airtel
Kotak Bank
SBI Life Insurance
Maruti Suzuki
Piramal Pharma
Infosys
फ्लेक्सी कैप फंड क्या होते हैं?
फ्लेक्सी कैप फंड एक तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनके पास निवेश करने के लिए लचीलापन होता है. इसमें फंड मैनेजर अपने हिसाब से फंड का अलोकेशन अलग अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में करता है. इसमें फंड मैनेजर को यह बंधन नहीं रहता है कि उसे किस मार्केट कैप कैटेगरी में कितना निवेश करना है. यह बाजार की स्थितियों के अनुसार लार्ज, मिड और स्मॉल कैप के बीच फंड को ट्रांसफर करने की अनुमति देती है. उदाहरण के लिए अगर लार्जकैप में डर बना हो तो वहां से कुछ अलोकेशन मिडकैप में ट्रांसफर किया जा सकता है और इसी तरह से मिडकैप में गिरावट के दौरान वहां से फंड लार्जकैप में ट्रांसफर हो सकता है.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)