scorecardresearch

Medi Assist Healthcare: खुल गया 1172 करोड़ का IPO, निवेश करें या दूर रहें, क्या है ब्रोकरेज की राय

Medi Assist IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 2.8 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स बेचेंगे.

Medi Assist IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 2.8 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स बेचेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

Medi Assist IPO Open: इश्यू प्राइस आकर्षक है. कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रही है. (Pixabay)

Medi Assist Healthcare Services: बेंगलुरू बेस्‍ड थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर टु इंश्‍योरेंस कंपनी मेडी असिस्‍ट हेल्‍थकेयर सर्विसेज  (Medi Assist Healthcare Services) का आईपीओ (IPO) आज यानी 15 जनवरी को खुल गया है. आईपीओ का साइज 1172 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड  397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 2.8 करोड़ शेयर मौजूदा शेयर होल्‍डर्स और प्रमोटर्स बेचेंगे. इस आईपीओ (IPO 2024) को 17 जनवरी तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. क्या इस आईपीओ में पैसा लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं.

Choice Broking:  Subscribe

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के समान बिजनेस मॉडल वाला कोई पियर्स नहीं है. ऑपरेशन की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, मौजूदा पियर्स पर सिर्फ डिमांडेड वैल्‍युएशन को बेंचमार्क करने के लिए विचार किया जाता है. ब्रोकरेज ने कहा कि हायर प्राइस बैंड पर, मेडी असिस्ट 34.8 गुना के पी/ई मल्‍टीपल की डिमांड कर रहा है, जो कि 42.6 मल्‍टीपल के पियर्स एवरेज से डिस्‍काउंट पर है.  इश्यू प्राइस आकर्षक है. कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रही है. इस प्रकार, टीपीए बाजार में इसकी प्रमुख हिस्सेदारी, लगातार वित्तीय प्रदर्शन, हेल्‍दी कैश फ्लो जेनरेशन और डिविडेंड पेमेंट को देखते हुए, आईपीओ पर 'सब्सक्राइब' रेटिंग है. 

Advertisment

Wipro Q3 results: मुनाफा 12% घटकर 2694 करोड़, रेवेन्‍यू 22205 करोड़, रिजल्‍ट के हाइलाइट्स

Swastika Investmart: Neutral

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने Medi Assist के आईपीओ पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के पास स्केलेबल, टेक्‍नोलॉजी-इनेबल्‍ड बुनियादी ढांचा है, जो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस इको सिस्‍टम  के सभी सेग्‍मेंट की जरूरतों को पूरा करता है. इसके पास ग्रुप अकाउंट का एक डाइवर्सिफाइड बेस  है और अधिकांश इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ इसका मजबूत संबंध है. वित्तीय रूप से, कंपनी उत्साहजनक मेट्रिक्स प्रदर्शित करती है. ब्रोकरेज के अनुसार मेडी असिस्ट के रेवेन्‍यू  का एक महत्वपूर्ण हिस्सा लिमिटेड क्‍लाइंट पर ही फोकस है, और इसकी सहायक कंपनियां निर्भरता का परिचय देते हुए इसके ओवरआल प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. प्रीमियम वैल्‍युएशन के साथ एक शुद्ध ओएफएस की पेशकश के चलते निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए. पहचाने गए जोखिम और प्रीमियम वैल्‍युएशन के लिए निवेशकों द्वारा सावधानीपूर्वक एसेसमेंट की आवश्यकता होती है, इसलिए इस पर 'न्‍यूट्रल' रेटिंग है. 

ग्रे मार्केट प्रीमियम

मेडी असिस्‍ट के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में बहुत कम हलचल दिख रही है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि अपर प्राइस बैंड 418 रुपये है; इस लिहाज से प्रीमियम करीब 7 फीसदी है.

Infosys: कमजोर नतीजों के बाद भी सेंसेक्स 30 का बना टॉप गेनर, स्टॉक में निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय

आईपीओ की डिटेल

यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है. इसके तहत प्रमोटर्स डॉ. विक्रमजीत सिंघ चटवाल (2,539,092 इक्विटी शेयर), मेडिमैटर हेल्‍थ मैनेजमेंट (12,468,592 इक्विटी शेयर), बेसेसर हेल्‍थ कैपिटल एलएलसी (6,606,084 इक्विटी शेयर), और इन्‍वेस्‍टर इन्‍वेस्‍टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड I (6,275,706 इक्विटी शेयर) प्रमुख रूप से शेयर बेचने वाले शेयरहोल्‍डर्स हैं. डॉ. विक्रमजीत सिंघ चटवाल और बेसेसर हेल्‍थ कैपिटल एलएलसी ओएफएस के जरिए अपने पूरे शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे. 

कम से कम 14630 रुपये करना होगा निवेश

फ्लोर प्राइस की बात करें तो यह फेस वैल्‍यू का 79.40 गुना है और कैप प्राइस का 83.60 गुना है. फ्लोर प्राइस पर प्राइस टु अर्निंग का रेश्‍यो 36.66 गुना है, जबकि कैप प्राइस 38.60 गुना है. मेडी असिस्ट आईपीओ लॉट का आकार 35 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 35 इक्विटी शेयरों के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. इस आईपीओ में 1 लॉट के लिए कम से कम 14630 रुपये निवेश करना जरूरी होगा.  

किसके लिए कितना रिजर्व

मेडी असिस्ट आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए पब्लिक इश्‍यू में 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. 18 जनवरी को शेयर अलॉटमेंट होगा, जबकि 22 जनवरी को कंपनी का शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. 

कंपनी के बारे में 

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों, मेडवांटेज टीपीए, रक्षा टीपीए और मेडी असिस्ट टीपीए के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विसेज प्रदान करता है. एक संगठन जो इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम को संभालता है और नेटवर्क प्रबंधन, नीति प्रशासन और ग्राहक सेवा जैसी सेवाएं प्रदान करता है, उसे थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन के रूप में जाना जाता है. अपनी सहायक कंपनियों, IHMS, मेफेयर इंडिया, मेफेयर यूके, मेफेयर ग्रुप होल्डिंग, मेफेयर फिलीपींस और मेफेयर सिंगापुर की मदद से, कंपनी अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल और सहायक सेवाएं भी प्रदान करती है, जैसे अस्पताल में भर्ती, कॉल सेंटर, कस्‍टमर रिलेशन, कांट्रैक्‍ट मैनेजमेंट, बिलिंग , और क्‍लेम प्रॉसेसिंग सर्विसेज. 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी ने एक अखिल भारतीय हेल्‍थकेयर प्रोवाइडर नेटवर्क स्थापित किया है, जिसमें 1069 शहरों और कस्बों, 31 राज्यों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) और दुनिया भर के 141 देशों में फैले 18,754 अस्पताल शामिल हैं. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO 2024 Medi Assist Healthcare Services Ipo