/financial-express-hindi/media/media_files/QLEEpLeBYcdV2xb11AUi.jpg)
Mobikwik IPO Plan: मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने इश्यू का आकार 1900 करोड़ रुपये से घटाकर 700 करोड़ रुपये कर दिया है. (pixabay)
Mobikwik IPO Plan: फिनटेक कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के सामने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस या DRHP दाखिल कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार मोबिक्विक मोबिक्विक नए शेयर जारी करके IPO के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. कंपनी 140 करोड़ रुपये के प्री-IPO प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. यह कंपनी का आईपीओ लाने की दूसरी कोशिश है और पहली कोशिश के मुकाबले कंपनी मौजूदा इश्यू के जरिए आधे से भी कम राशि जुटाने के प्लान में है.
इश्यू का साइज घटाया
पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने इश्यू का आकार 1900 करोड़ रुपये से घटाकर 700 करोड़ रुपये कर दिया है. कंपनी लीड मैनेजर्स की सलाह से, प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के माध्यम से 140 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज जारी कर सकती है, जिससे संभावित रूप से नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा. BI कैपिटल, DAM कैपिटल इसके लीड मैनेजर्स हैं. ये इश्यू कब खुलेगा और कब बंद होगा इस बारे में भी DRHP में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पहले 1900 करोड़ के IPO का था प्लान
कंपनी ने इससे पहले 2021 में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था, जब पियर कंपनी Paytm ने IPO लॉन्च किया था. इश्यू का साइज 1900 करोड़ रखा गया था, और इसे सेबी की मंजूरी भी मिल गई थी. तब इसमें 1,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का OFS शामिल था. लेकिन Paytm की दशा और बाजार की स्थितियों को देखते हुए कंपनी ने अपना IPO वापस लेने का फैसला किया.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को बढ़ाने के लिए 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा, 135 करोड़ रुपये पेमेंट सर्विसेज बिजनेस में लगाए जाएंगे, इतनी ही रकम डेटा, मशीन लर्निंग, AI और प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी में लगाए जाएंगे. डिवाइस बिजनेस पर 70 करोड़ रुपये पर खर्च किए जाने का प्लान है.
झुनझुनवाला के दांव आज भी बन रहे हैं मल्टीबैगर, इन शेयरों ने 1 साल में दिया 112% तक रिटर्न
कंपनी के फाइनेंशियल
मोबिक्विक ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 के पहले छह महीनों के लिए 243.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें से 64 फीसदी उसके फाइनेंशियल सर्विसेज ऑपरेशन से था. कंपनी ने FY23 में 285 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY22 में 97.6 करोड़ था.
30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी के पास 146.94 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स थे और ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान के लिए 3.81 मिलियन व्यापारियों का समर्थन करता है. पेमेंट GMV में 32.33 फीसदी की ग्रोथ हुई है और MobiKwik ZIP GMV में वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 तक 354.86 फीसदी की ग्रोथ हुई.