scorecardresearch

Bharti Hexacom का आईपीओ 30 गुना भरा, 2024 के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले 10 इश्यू

Bharti Hexacom IPO : नए फाइनेंशियल ईयर में पहला आईपीओ भारती हेक्साकॉम का आईपीओ आज अपने आखिरी दिन करीब 30 गुना सब्सक्राइब हो गया है. 2 दिनों तक सुस्त सब्सक्रिप्शन के बाद आज इसमें तेजी देखने को मिली है.

Bharti Hexacom IPO : नए फाइनेंशियल ईयर में पहला आईपीओ भारती हेक्साकॉम का आईपीओ आज अपने आखिरी दिन करीब 30 गुना सब्सक्राइब हो गया है. 2 दिनों तक सुस्त सब्सक्रिप्शन के बाद आज इसमें तेजी देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Indegene ipo set to give high return on listing

Most Subscribes IPO 2024 : इस साल की बात करें तो ऐसे कई आईपीओ हैं, जिन्हें निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला है. (Pixabay)

Bharti Hexacom IPO Subscription : नए फाइनेंशियल ईयर में पहला आईपीओ भारती हेक्साकॉम का आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) आज अपने आखिरी दिन करीब 30 गुना सब्सक्राइब हो गया है. 2 दिनों तक सुस्त सब्सक्रिप्शन के बाद आज इसमें तेजी देखने को मिली है. हालांकि इस सब्सक्रिप्शन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की है. रिटेल निवेशक अभी भी इस आईपीओ को लेकर सुस्त हैं. वैसे इस साल की बात करें तो ऐसे कई आईपीओ हैं, जिन्हें निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला है. 

Ace Investors : झुनझुनवाला vs दमानी, FY24 में किस पोर्टफोलियो के शेयर साबित हुए वेल्थ क्रिएटर

कौन सा हिस्सा कितना भरा

Advertisment

भारती हेक्‍साकॉम का आईपीओ अपने तीसरे दिन 4:15 बजे शाम तक 29.84 गुना सब्सक्राइब (Bharti Hexacom IPO Subscription) हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह 2.60 गुना भरा है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें  75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 48.57 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है और यह अबतक 10.45 गुना भरा है. 

ग्रे मार्केट में 11% प्रीमियम पर स्टॉक

भारती हेक्‍साकॉम को लेकर ग्रे मार्केट में भी ठीक ठाक ​क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम (Bharti Hexacom IPO GMP) पर है. अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 11 फीसदी है. यही ट्रेंड रहा तो स्टॉक 570 रुपये की तुलना में 630 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.  

Strong Portfolio: पोर्टफोलियो के लिए चुनें 20 बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप, FY25 में दिला सकते हैं हाई रिटर्न

कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव

  • ऑपरेशन के क्षेत्र में स्थापित लीडरशिप और बड़ा कस्टमर बेस
  • हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले बाजारों में उपस्थिति
  • मजबूत पैरेंटेज और स्थापित ब्रांड
  • भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क का निर्माण
  • व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क
  • अनुभवी प्रबंधन टीम

2024: सब्सक्रिप्शन में टॉप 10 आईपीओ (Most Subscribes IPO)

1. विभोर स्टील ट्यूब्स: 320 गुना
2. BLS E-Services: 162.38 गुना
3. मुक्का प्रोटींस: 137 गुना
4. एक्सिकॉम टेलि-सिस्टम: 133.56 गुना
5. नोवा एग्रीटेक: 113.21 गुना
6. प्लैटिनम इंडस्ट्रीज: 99 गुना
7.SRM कांट्रैक्टर्स: 86.57 गुना
8. राशि पेरिफेरल: 63 गुना
9. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स: 62.91 गुना
10. ज्योति CNC आटोमेशन: 40.49 गुना

Most Subscribes IPO 2024 Bharti Hexacom IPO