/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/09/fmcg-stocks-to-buy-2025-09-09-12-32-59.jpg)
Top FMCG Stocks : 22 सितंबर से नई दरें लागू होने के बाद फेस्टिव सीजन में डिमांड मजबूत होगी. (AI Image)
Best Consumer Stocks to Buy : जीएसटी रिफॉर्म के बाद देश में एक बार फिर कंजम्पशन मजबूत होने की उम्मीद बढ़ गई है. जीएसटी काउंसिल द्वारा दरों में कटौती के बाद कंजम्पशन स्टॉक भी फोकस में आ गए हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि जीएसटी रिफॉर्म भारत में कंजम्पशन बढ़ाने के लिए बड़ा ट्रिगर है. इसका बड़ा फायदा कंज्यूमर स्टेपल्स और एफएमसीजी कंपनियों को होगा.
कई बड़ी कैटेगरीज पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 22 सितंबर से नई दरें लागू होने के बाद फेस्टिव सीजन में डिमांड मजबूत होगी. ब्रोकरेज ने इस सेक्टर से 4 स्टॉक को अपना फेवरेट बताया है.
Dividend Yield Monitor : डिविडेंड से सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले स्टॉक, 10.3% तक है लेटेस्ट यील्ड
ब्रोकरेज के टॉप 4 पिक्स
Colgate-Palmolive
HUL
GCPL (गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड)
Marico
किन कंपनियों को ज्यादा फायदा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हाल ही में हुई GST दरों में कटौती का सबसे ज्यादा फायदा उन कंपनियों को होगा जिनकी घरेलू बिक्री का बड़ा हिस्सा उन कैटेगरीज में आता है जहां टैक्स कम हुआ है.
कोलगेट को इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि उसकी लगभग 95% घरेलू बिक्री इस श्रेणी में आती है. इससे कंपनी को करीब 12% का प्रभावी GST कट मिलेगा.
ब्रिटानिया भी बड़ा लाभार्थी होगा. इसकी लगभग 90% घरेलू बिक्री प्रभावित कैटेगरीज में आती है और कंपनी को भी करीब 12% का प्रभावी GST कट मिलेगा.
1 लाख निवेश पर सिर्फ 30 दिन में 18,000 रुपये तक मुनाफा, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं 13 से 18% रिटर्न
Emami और Nestle को भी फायदा
ईमामी की लगभग 90% घरेलू बिक्री है, जिससे कंपनी को करीब 9% का प्रभावी GST कट मिलेगा.
नेस्ले इंडिया की लगभग 80% बिक्री घरेलू बाजार से आती है, जिससे इसे करीब 8% का प्रभावी GST कट होगा.
इसके अलावा डाबर (Dabur), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products), HUL, मैरिको (Marico) और ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) को भी GST कटौती से फायदा होगा, लेकिन इनका असर ऊपर बताई गई चार बड़ी कंपनियों की तुलना में थोड़ा कम होगा.
FMCG स्टॉक्स की स्थिति
पिछले 2 हफ्तों में ज्यादातर FMCG कंपनियों के शेयर पहले ही तेजी दिखा चुके हैं, क्योंकि मार्केट ने GST कटौती के फायदे को आंशिक रूप से पहले ही मान लिया था.ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक तुरंत शेयरों पर बड़ा असर शायद न दिखे, लेकिन लंबे समय में कम टैक्स दरें, खासकर जरूरी फूड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में, अच्छी बिक्री और ग्रोथ को सपोर्ट करेंगी.
चुनौतियों के बाद भी बढ़ेगा कंजम्पशन
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ज्यादातर कंपनियां GST दर में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगी (एंटी-प्रॉफिटियरिंग नियम के तहत). यह फायदा या तो पैक के वजन बढ़ाकर या फिर कीमत कम करके दिया जाएगा. निकट भविष्य में ट्रेड से जुड़ी कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन लंबी अवधि में यह कदम कंजम्पशन को बढ़ावा देगा.
जिन कंपनियों की बिक्री का बड़ा हिस्सा लो यूनिट पैक (LUP) से आता है, उन्हें सबसे ज़्यादा फायदा होगा, क्योंकि इन पैक्स में ज्यादातर फायदा वजन बढ़ाकर ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)