/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/04/hdfc-elss-tax-saver-fund-ai-chatgpt-2025-08-04-19-23-49.jpg)
ABSL AMC : कंपनी सिर्फ म्यूचुअल फंड्स तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एक मल्टी-एसेट प्लेटफॉर्म के रूप में और मजबूत बनेगी. Photograph: (AI Image)
ABSL Mutual Fund Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मजबूत म्यूचुअल फंड स्टॉक की तलाश में हैं तो आदित्य बिरला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एबीएसएल एएमसी) पर नजर रखें. ये एएमसी स्टॉक आगे 27 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में निवेश की सलाह देते हुए 1,050 रुपये टारगेट प्राइस रखा है. यह करंट प्राइस 828 रुपये की तुलना में 27 फीसदी अधिक है. यह टारगेट प्राइस FY27 के अनुमानित EPS के 27 गुना पर आधारित है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि जनवरी 2025 से कंपनी के फंड का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है. जुलाई 2025 में कंपनी की लगभग 67% इक्विटी AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) ने 1 साल के रिटर्न आधार पर टॉप-2 क्वार्टाइल (बेहतर कैटेगरी) में जगह बनाई. यह पिछले 12 महीनों के औसतन 20% से काफी ज्यादा है. इस मजबूत प्रदर्शन से कंपनी की इक्विटी मार्केट हिस्सेदारी को फायदा होगा, जो पिछले 6 महीनों से लगभग 4.2% पर स्थिर बनी हुई है.
1. AUM 4 लाख करोड़ रुपये के पार
जून 2025 तक कंपनी की म्यूचुअल फंड औसत तिमाही AUM 4 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई. यह पिछले साल की तुलना में 14% ज्यादा है. इनमें से इक्विटी AUM 1.8 लाख करोड़ रुपये रही, जो 1% YoY ग्रोथ है. यह बढ़त मुख्य रूप से SIP योगदान से आई, जो जून 2025 में 11,400 करोड़ रुपये रही.
SIP AUM 84,000 करोड़ रुपये (9% YoY ग्रोथ) रही, जो कुल AUM का 45% है. इससे पता चलता है कि रिटेल निवेशकों का निवेश लगातार बना हुआ है. कंपनी ने पहली तिमाही (1Q) में लगभग 6 लाख नए SIP रजिस्ट्रेशन जोड़े. इसके बाद कुल SIP फोलियो 1.07 करोड़ तक पहुंच गए.
2. नए प्रोडक्ट और विस्तार
कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बढ़ा रही है. इसमें शामिल हैं: अल्टरनेटिव्स (प्राइवेट मार्केट और रियल एस्टेट), पैसिव (ETFs, इंडेक्स फंड, FoFs), और ऑफशोर स्ट्रैटेजीज. इससे कंपनी सिर्फ म्यूचुअल फंड्स तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एक मल्टी-एसेट प्लेटफॉर्म के रूप में और मजबूत बनेगी.
3. आगे बेहतर आउटलुक
इस तिमाही में कंपनी की नेट इक्विटी सेल्स पूरे FY25 की बिक्री से भी ज्यादा रही. यह ग्रोथ मुख्य रूप से बेहतर फंड प्रदर्शन, प्रमुख प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करने से हुई.
लगातार न्यू प्रोडक्ट इनोवेशन, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रैटेजी, और मजबूत फंड प्रदर्शन की वजह से कंपनी के पास FY26 में और ज्यादा निवेश खींचने की क्षमता है. यील्ड (ब्याज दर / रिटर्न) लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है, सिर्फ 1-2 बेसिस प्वॉइंट का हल्का बदलाव हो सकता है. यह “टेलिस्कोपिक स्ट्रक्चर” की वजह से होगा.
ICICI Bank के साथ कमाई का मौका, ये बैंकिंग स्टॉक दे सकता है 20% रिटर्न
4. कंपनी का किन बातों पर फोकस
ABSL AMC अपना मल्टी-एसेट प्लेटफॉर्म और मजबूत बना रही है. नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करके पैसिव्स (ETFs, इंडेक्स फंड्स आदि) को बढ़ा रही है. अल्टरनेटिव्स (नए निवेश विकल्प) का अलग और मजबूत फ्रेंचाइज बना रही है. वहीं, गिफ्ट सिटी के जरिए ऑफशोर कारोबार (विदेशी निवेश) बढ़ा रही है. इन कदमों से कंपनी को ज्यादा डाइवर्सिफिकेशन मिलेगा और लंबे समय तक स्थिर आय दिखेगी, जो सिर्फ म्यूचुअल फंड पर निर्भर नहीं होगी.
5. मजबूत ग्रोथ का अनुमान
मैनेजमेंट ने बोर्ड से मंजूरी ली है कि Apex नाम का नया ब्रांड शुरू किया जाए. यह ब्रांड SIF स्पेस (स्पेशल इन्वेस्टमेंट फंड्स) में काम करेगा और फिक्स्ड इनकम, क्रेडिट, लॉन्ग शॉर्ट, आर्बिट्रेज जैसी रणनीतियों पर फोकस करेगा. साथ ही, कंपनी नई टैलेंटेड टीम को जोड़ रही है ताकि कामकाज और मजबूत तरीके से हो सके. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और कोर PAT में लगभग 10%, 10% बौर 11% CAGR की ग्रोथ होगी.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)