scorecardresearch

Muthoot Finance का शेयर 12% बढ़कर आल टाइम हाई पर, Buy or Sell? गोल्ड फाइनेंसर स्टॉक में क्या करें निवेशक

Muthoot Finance Share Price : मुथूट फाइनेंस का शेयर आज 12 फीसदी मजबूत होकर अपने आलटाइम हाई 2,799 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को अपने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसका बाजार ने वेलकम किया है.

Muthoot Finance Share Price : मुथूट फाइनेंस का शेयर आज 12 फीसदी मजबूत होकर अपने आलटाइम हाई 2,799 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को अपने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसका बाजार ने वेलकम किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Muthoot Finance, Muthoot Finance Stock Price, Buy or Sell Muthoot Finance, gold finance stock

Gold Finance Stock : सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और अनसिक्योर्ड लोन में पाबंदियों के चलते गोल्ड लोन की डिमांड में सुधार. (Image : Pixabay)

Muthoot Finance Stock Price : मुथूट फाइनेंस का शेयर आज 12 फीसदी मजबूत होकर अपने आलटाइम हाई 2,799 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बुधवार को अपने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिसकाबाजारनेवेलकमकियाहै. ब्रोकरेजकीइसगोल्‍डफाइनेंसकरनेवालीकंपनीकेस्‍टॉकपर राय मिली जुली है. कंपनी का AUM पिछले साल के मुकाबले 42% बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया.

वहीं, गोल्ड लोन की प्रबंधित संपत्ति भी 40% की मजबूत ग्रोथ के साथ 1.13 लाख करोड़ रुपये पर रही. कंपनी की एसेट क्वालिटी में भी काफी सुधार हुआ है. कंपनी का मुनाफा (PAT) जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 90% और तिमाही बेसिस पर 36% बढ़कर 2,050 करोड़ रुपये हो गया. कंपनीकीनेटटोटलइनकमसालानाबेसिसपर53% बढ़कर3,600 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisment

Also Read : JSW Cement का सुस्त डेब्यू, आईपीओ प्राइस 147 रुपये की तुलना में 153 रुपये पर हुआ लिस्ट, क्‍या करें निवेशक

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि जून तिमाही के दौरान मुथूट फाइनेंस का कुल प्रदर्शन अच्छा रहा. गोल्ड लोन की ग्रोथ मज़बूत रही, और NPA से वसूली होने के कारण एसेट क्वालिटी (संपत्ति की गुणवत्ता) में सुधार हुआ. गोल्ड लोन की मांग का माहौल अच्छा है, क्योंकि अनसिक्योर्ड लोन की उपलब्धता सीमित है. ऐसे में कंपनी के पास बेहतर लोन ग्रोथ बनाए रखने का अच्छा मौका है. हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि इसके फायदे पहले ही इसके वैल्यूएशन (2.4x FY27E P/BV) में शामिल हैं. इसलिए Neutral रेटिंग बनाए रखा है, लेकिन टारगेट प्राइस को 2,790 रुपये पर बनाए रखा है.

Also Read : HAL दे सकता है 32% रिटर्न, ये 3 प्‍वॉइंट समझाएंगे कि इस डिफेंस स्‍टॉक में क्‍यों करना चाहिए निवेश

ब्रोकरेज के अनुसार मुथूट फाइनेंस इस समय 2.4x FY27E P/BV केवैल्यूएशनपरट्रेडहोरहाहैऔरइसे 2 कारणोंसेफायदाहुआहै : सोनेकीकीमतोंमेंतेजबढ़ोतरीऔरअनसिक्योर्डलोनमेंपाबंदियोंकेचलतेगोल्डलोनकीडिमांडमेंसुधार. यहदेशमेंगोल्डलोनकेलिएसबसेबेहतरीनकंपनियोंमेंसेएकहै, जोइसकीलगातारऊंचीगोल्डलोनग्रोथऔरबेहतरीनमुनाफेसेसाबितहोताहै. लेकिनस्टॉककेवैल्यूएशनकाफीमहंगेहैं, क्योंकिगोल्डलोनग्रोथबहुतसाइक्लिकलहोतीहैऔरसोनेकीकीमतोंमेंउतार-चढ़ावसेयहआसानीसेप्रभावितहोसकतीहै.

ये रियल्‍टी स्‍टॉक दे सकता है 60% रिटर्न, 3 बड़े ब्रोकरेज ने दिया हाई टारगेट प्राइस

मॉर्गन स्टैनली

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने मुथूट फाइनेंस पर इक्‍वनवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 2,880 रुपये से बढ़ाकर 2,920 रुपये कर दिया है. इसका कारण है कंपनी का इंडस्‍ट्री मेंसबसेबेहतररिटर्नऑनइक्विटी (ROE) और मजबूत प्रति शेयर आय (EPS) ग्रोथ. ब्रोकरेजकाकहनाहैकिकंपनीकेलिएलगातारपॉजिटिवरेटिंगअपग्रेडहोरहेहैं, जबकिबाकीकंपनियोंमेंकटौतीदेखीजारहीहै, औरकंपनीकोएसेटक्वालिटीकालगभगकोईजोखिमनहींहै.

Tata Motors के शेयर में क्‍यों नहीं दिख रही तेजी की उम्‍मीद, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

जेफरीज

जेफरीज नेभीमुथूटकाटारगेटप्राइस2,660 रुपयेसेबढ़ाकर2,950 रुपयेकरदियाहै. ब्रोकरेजकामाननाहैकिसोनेकीबढ़तीकीमतेंऔरलोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्‍यो बढ़ाने की गुंजाइश, लोन ग्रोथ को मजबूत बनाएगी. जेफरीज मुथूट को ऐसे मार्केट में एक डिफेंसिव विकल्पमानताहै, जहांबाकीजगहतनावहै, औरउसेउम्मीदहैकिFY26–28 के बीच कंपनी का नेट प्रॉफिट 23% की सालाना औसत दर (CAGR) सेबढ़ेगाऔरROE 21% रहेगा.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Muthoot Finance