scorecardresearch

IT शेयरों ने दिया बूस्ट, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़, Nifty रिकॉर्ड हाई पर, सेंसेक्स 800 अंक मजबूत

Stock Market on Record High: आज के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. इस रैली में बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज निफ्टी 21850 के पार निकल गया.

Stock Market on Record High: आज के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. इस रैली में बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज निफ्टी 21850 के पार निकल गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today

Investors Wealth: शेयर बाजार की आज की रैली में निवेशकों की चांदी हो गई. आज उन्होंने करीब 3 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. (Pixabay)

Rally in Stock Market High: आज के कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार रैली (Stock Market Rally) देखने को मिल रही है. इस रैली में बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज निफ्टी 21850 के पार (Nifty All Time High) निकल गया जो आलटाइम हाई है. वहीं सेंसेक्स 800 अंक मजबूत होकर अपने रिकॉर्ड हाई 72562 के करीब पहुंच गया है. बाजार की इस तेजी में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी दिख रही है. लेकिन बाजार को बूस्ट आईटी सेक्टर ने दिया है, जिसमें आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल निफ्टी 214 अंक बढ़कर 21861 के लेवल तक पहुंचा. वहीं इंट्राडे में सेंसेक्स 72525 के लेवल तक पहुंचा.

TCS: रिजल्ट के बाद टीसीएस में जोरदार तेजी, Buy or Sell or Hold, स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

निवेशकों की दौलत 3 लाख करोड़ बढ़ी

Advertisment

शेयर बाजार की आज की रैली में निवेशकों की चांदी हो गई. आज उन्होंने करीब 3 लाख करोड़ रुपये (Investors Wealth) कमा लिए. गुरूवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्कैट कैप 3,70,47,470.01 करोड़ रुपये था. जबकि आज यह इंट्राडे में 3,73,23,748.69 करोड़ रुपये पहुंच गया. यानी इसमें करीब 3 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.

Infosys: कमजोर नतीजों के बाद भी सेंसेक्स 30 का बना टॉप गेनर, स्टॉक में निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय

आईटी शेयरों में जोरदार रैली

गुरूवार को टीसीएस और इंफोसिस ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. जिसके बाद आज आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है. नतीजे कमजोर रहे, लेकिन ये संकत मिल रहा है, आईटी सेक्टर में जल्द ही सब कुछ ठीक होने वाला है. आज निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. इंफोसिस में 7.5 फीसदी तो COFORGE में 5.5 फीसदी तेजी है. टेक महिंद्रा और टीसीएस 4.5 फीसदी तो विप्रो 4 फीसदी और एचसीएल टेक 3 फीसदी मजबूत हुआ है. 

My alt text

अन्य सेक्टर में भी खरीदारी

अन्य सेक्टर की बात करें तो निफ्टी बैंक आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी तेजी है. रियल्टी इंडेक्स भी 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है. फाइनेंशियल, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. सिर्फ आटो और फारर्म लाल निशान में हैं. 

ये हैं आज के टॉप गेनर्स

आज सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक और एसबीआई शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक​ भी मजबूत हुए हैं. 

Stock Market Rally Investors Wealth Sensex Nifty All Time High