scorecardresearch

Nifty @24K : निफ्टी के लिए 1000 से 24000 के लेवल तक पहुंचने की कैसी रही जर्नी, किस साल आई तूफानी रैली

Record Rally in Nifty : मोदी 3.0 की शुरूआत में शेयर बाजार के हौंसले बुलंद हैं. निफ्टी ने आज यानी 27 जून 2024 के कारोबार में नया हाई बना दिया है. आज निफ्टी ने पहली बार 24000 का लेवल टच किया.

Record Rally in Nifty : मोदी 3.0 की शुरूआत में शेयर बाजार के हौंसले बुलंद हैं. निफ्टी ने आज यानी 27 जून 2024 के कारोबार में नया हाई बना दिया है. आज निफ्टी ने पहली बार 24000 का लेवल टच किया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nifty Break level of 24000 today 27 june 2024

Nifty @ 24000 : निफ्टी को 1000 से 2000 के लेवल पर पहुंचने में 2891 सेशन लगे थे. तब इतनी जल्दी 24000 की कल्पना कम लोगों ने की थी. (Pixabay)

Nifty Historical Journey : मोदी 3.0 की शुरूआत में शेयर बाजार के हौंसले बुलंद हैं. निफ्टी (Nifty 50) ने आज यानी 27 जून 2024 के कारोबार में नया हाई बना दिया है. आज निफ्टी ने पहली बार 24000 का लेवल (Nifty @23K) टच किया. वहीं आज सेंसेक्स ने भी पहली बार 79000 का लेवल ब्रेक किया. इसी साल 24 मई को निफ्टी ने 23000 और 15 जनवरी को 22000 का लेवल भी क्रॉस किया था. फिलहाल 23000 से 24000 के लेवल तक पहुंचने में निफ्टी को सिर्फ 23 ट्रेडिंग सेशन लगे हैं. जबकि 22000 से 23000 पहुंचने में 88 ट्रेडिंग डे लगे थे. वैसे यह पहली बार नहीं है जब निफ्टी ने एक ही साल में 3 माइलस्टोन पार किए हों. 

अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग

Nifty : 1000 से 24000 का सफर

3 नवंबर 1995 : 1000

14 दिसंबर, 2004 : 2000 (2891 ट्रेडिंग सेशन)

31 जनवरी 2006 : 3000  (513 ट्रेडिंग सेशन)

4 दिसंबर 2006 : 4000 (209 ट्रेडिंग सेशन)

27 सिंतबर 2007 : 5000 (205 ट्रेडिंग सेशन)

11 दिसंबर 2007 : 6000 (23 ट्रेडिंग सेशन)

12 मई 2014 : 7000 (1608 ट्रेडिंग सेशन)

1 सितंबर 2014 : 8000 (77 ट्रेडिंग सेशन)

14 मार्च 2017 : 9000 (122 ट्रेडिंग सेशन)

26 जुलाई 2017 : 10,000 (92 ट्रेडिंग सेशन)

23 जनवरी 2018 : 11,000 (124 ट्रेडिंग सेशन)

3 जून 2019 : 12,000 (326 ट्रेडिंग सेशन)    

24 नवंबर 2020 : 13,000 (375 ट्रेडिंग सेशन)      

1 जनवरी 2021 : 14,000 (25 ट्रेडिंग सेशन)     

8 फरवरी 2021 : 15,000 (25 ट्रेडिंग सेशन)       

3 अगस्त 2021 : 16,000 (120 ट्रेडिंग सेशन)     

31 अगस्त 2021 : 17,000 (19 ट्रेडिंग सेशन)         

13 अक्टूबर 2021 : 18,000 (28 ट्रेडिंग सेशन)          

30 जून 2023 : 19,000 (425 ट्रेडिंग सेशन)           

11 सितंबर 2023 :   20,000 (51 ट्रेडिंग सेशन) 

8 दिसंबर 2023 : 21,000 (61 ट्रेडिंग सेशन)  

15 जनवरी 2024 :   22,000  (25 ट्रेडिंग सेशन)  

24 मई 2024 :   23000 (88 ट्रेडिंग सेशन)

27 जून 2024 : 24000 (23 ट्रेडिंग सेशन)

Advertisment

1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्‍टॉक दम दिखाने को तैयार

कौन सा साल रहा सबसे अच्छा

साल 2021 की बात करें (Best Year for Nifty) तो निफ्टी ने एक के बार एक कई माइलस्टोन पार किए. इस साल निफ्टी 1 जनवरी 2021 को पहली बार 14000 के लेवल पर पहुंचा. फिर 25 ट्रेडिंग डे के बाद ही 8 फरवरी 2021 को यह 15000 के लेवल पर पहुंच गया. उसके बाद 3 अगस्त 2021 को यानी 120 सेशन के बाद यह 16000 के लेवल पर पहुंचा, फिर 19 सेशन के बाद ही 31 अगस्त 2021 को 17000 के लेवल पर पहुंच गया. 13 अक्टूबर 2021 को यानी 28 सेशन के बाद निफ्टी ने 18000 का लेवल भी पार कर लिया. 

2023 और 2024 में 3 माइलस्टोल

निफ्टी ने 2023 में 3 माइलस्टोन 19000, 20000 और 21000 का लेवल पार किया. 30 जून 2023 को यह पहली बार 19000 के लेवल पर पहुंचा. 1000 अंक मजबूत होने में इसे 425 सेशन लगे. फिर 11 सितंबर 2023 को यह 51 सेशन बाद 20000 के लेवल पर और फिर 8 दिसंबर 2023 को 61 सेशन के बाद यह 21000 के लेवल पर पहुंचा.

वहीं साल 2024 में भी निफ्टी ने इसी साल 24 मई को निफ्टी ने 23000 और 15 जनवरी को 22000 का लेवल क्रॉस किया था.

बाजार की रिकॉर्ड तेजी में कहां होगी कमाई, ब्रोकरेज हाउस के पसंदीदा शेयरों की फ्रेश लिस्ट

1000 से 2000 होने में लगे थे 2891 सेशन

निफ्टी को 1000 से 2000 के लेवल पर पहुंचने में कुल 2891 सेशन लगे थे. यह 3 नवंबर 1995 को 1000 के लेवल पर था. वहीं 14 दिसंबर, 2004 को 2000 के लेवल पर पहुंचा. 3000 का लेवल इसे 513 सेशन के बाद 31 जनवरी 2006 को टच किया. वहीं 1608 सेशन बाद यानी 11 दिसंबर 2007 से 12 मई 2014 के बीच इसने 6000 से 7000 का लेवल हासिल किया.

stock market in 2024 Nifty 50 Sensex