scorecardresearch

बाजार की रिकॉर्ड तेजी में कहां होगी कमाई, ब्रोकरेज हाउस के पसंदीदा शेयरों की फ्रेश लिस्ट

Brokerage Recommendations : एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर रख सकते हैं.

Brokerage Recommendations : एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy, Stocks to Sell, Stocks to Reduce, Stocks to Hold

Stock Strategy : एक्सपर्ट का कहना है फ्रेश पॉजिटिव ट्रिगर मिलने तक मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर ही नजर रखें. (Pixabay)

Stocks to Buy, Sell or Hold : चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में आए दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हें. आज यानी 27 जून 2024 के कारोबार में बाजार नए हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने पहली बार 79000 का लेवल पार किया. वहीं निफ्टी भी 24000 की ओर बढ़ रहा है. बाजार में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है और वैल्युएशन अब ज्यादा दिख रहा है. इसमें बहुत से शेयर भी वैल्युएशन के लिहाज से महंग हो गए हैं. बाजार की नजर अब किसी पॉजिटिव ट्रिगर पर है. नया मजबूत ट्रिगर मिलने तक बाजार में वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. इसलिए एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Recommendations) पर नजर रख सकते हैं.

दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों में नए सिरे से निवेश की सलाह (Brokerage Houses Favourite Stocks) दी है.  एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल पर बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय मिलने का फायदा यह होता है कि शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर होता है. 

Advertisment

अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग

HDFC Bank

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HDFC Bank पर Buy रेटिंग दी है और 2373 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1700 रुपये है. 

PI Industries 

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने पीआई इंडस्‍ट्रीज पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4750 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस इक्विरस ने भी Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5500 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 3776 रुपये है. 

Ambuja Cement

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने अंबुजा सीमेंट पर Neutral रेटिंग दी है और 695 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 657 रुपये है.

1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्‍टॉक दम दिखाने को तैयार

HCL Tech

ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वेरी ने एचसीएल टेक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1444 रुपये है.

RIL

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज टेक पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 3320 रुपये का टारगेट (RIL Targe Price) दिया है. शेयर का करंट प्राइस 3028 रुपये है.

Dr Reddy’s

ब्रोकरेज हाउस BofA ने डॉ रेड्डीज पर Buy रेटिंग दी है और 6900 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और 6499 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ 5010 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 6070 रुपये है.

Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल

PB Fintech

ब्रोकरेज हाउस Citi ने पीबी फिनटेक पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1600 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1345 रुपये है.

Nykaa

ब्रोकरेज हाउस इक्विरस ने नाइका पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 240 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 175 रुपये है.

Shree Cement

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने श्री सीमेंट पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 28500 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 27499 रुपये है.

DDEL की स्टॉक मार्केट में ग्रैंड एंट्री, निवेशकों को एक झटके में 60% मिला रिटर्न, क्या मुनाफा कमाकर बेच दें

Ultratech Cement

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने अल्‍ट्राटेक सीमेंट पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 11650 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 11143 रुपये है.

ACC

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने ACC पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2500 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 2591 रुपये है.

Dalmia Bharat

ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स ने डालमिया भारत पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1900 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1820 रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Brokerage Houses Favourite Stocks RIL Target Price HCL Tech Ambuja Cements