scorecardresearch

Nokia ने Reliance Jio के साथ किया करार, 5G नेटवर्क के लिए इक्विपमेंट्स सप्लाई करेगी कंपनी

Nokia-Reliance Jio Deal: कॉन्ट्रैक्ट के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी, जिसमें बेस स्टेशन, हाई कैपिसिटी वाले 5जी मैसिव MIMO (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना, और रिमोट रेडियो हेड्स (RRH) शामिल हैं.

Nokia-Reliance Jio Deal: कॉन्ट्रैक्ट के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी, जिसमें बेस स्टेशन, हाई कैपिसिटी वाले 5जी मैसिव MIMO (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना, और रिमोट रेडियो हेड्स (RRH) शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Nokia-Reliance Jio Deal

नोकिया (Nokia) ने भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ 5जी नेटवर्क बनाने के लिए करार किया है.

फिनलैंड की कंपनी नोकिया (Nokia) ने भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ 5जी नेटवर्क बनाने के लिए करार किया है. कंपनी ने आज सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत दुनिया के सबसे बड़े 5जी नेटवर्क में से एक को तैयार किया जाएगा. कॉन्ट्रैक्ट के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी, जिसमें बेस स्टेशन, हाई कैपिसिटी वाले 5जी मैसिव MIMO (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) एंटेना, और रिमोट रेडियो हेड्स (RRH) शामिल हैं. ये इक्विपमेंट अलग-अलग स्पेक्ट्रम बैंड और सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करते हैं.

Flipkart ने पेश किया Flipverse, अब 3D स्टाइल में कर सकेंगे खरीदारी, बदल जाएगा शॉपिंग का तरीका

नोकिया को मिला है मल्टी-ईयर ठेका

Advertisment

रिलायंस जियो 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क तैनात करने की योजना बना रही है, जो उसके 4जी नेटवर्क के साथ काम करेगा. यह नेटवर्क जियो को एडवांस 5जी सर्विसेज मुहैया कराने में इनेबल करेगा. एक बयान में नोकिया ने कहा कि उसे रिलायंस जियो द्वारा एक मल्टी-ईयर ठेका मिला है, जिसके तहत वह देश भर में बड़े पैमाने पर एयरस्केल पोर्टफोलियो से 5जी रेडियो एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) इक्विपमेंट्स की आपूर्ति करेगी.

2022 Jeep Grand Cherokee का टीजर वीडियो जारी, अगले महीने होगी लॉन्च, क्या है इसमें खास?

रिलायंस जियो ने डील पर क्या कहा?

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ''जियो अपने सभी ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए नए नेटवर्क टेक्नोलॉजी में लगातार निवेश करने को प्रतिबद्ध है. हमें विश्वास है कि नोकिया के साथ हमारी साझेदारी से विश्व स्तर पर सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क तैयार होगा.'' नोकिया के अध्यक्ष और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने सौदे को एक ''महत्वपूर्ण जीत'' बताया है.

(इनपुट-पीटीआई)

Nokia Reliance Jio 5g