/financial-express-hindi/media/media_files/Inwq4xRmz0qhQzyhIgBO.jpg)
IPO Subscription: आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. तीसरे दिन सुबह 10 बजे तक यह 35 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. (Pixabay)
Nova Agri Tech IPO Subscription/GMP: एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड (Nova Agri Tech) के आईपीओ का आज आखिरी दिन है. अगर आप इस आईपीओ (IPO 2024) में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज यानी 25 जनवरी को आखिरी मौका है. इस आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. आज तीसरे दिन सुबह 10 बजे तक यह इश्यू 35 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम 49 से 50 फीसदी के बीच में दिख रहा है. 144 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव हैं.
35 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब
नोवा एग्रीटेक का आईपीओ अबतक 35.32 गुना सब्सक्राइब (Nova Agri Tech Subscription) हो चुका है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 38 गुना भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 1.14 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह 74 गुना से ज्यादा भरा है.
Best Schemes: इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, 215% तक मिला रिटर्न
ग्रे मार्केट में हाल
नोवा एग्रीटेक को लेकर ग्रे मार्केट (Nova Agri Tech GMP) में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 20 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 41 रुपये के लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग पर 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Swastika Investmart: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नोवा एग्रीटेक की सभी भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है और इसकी प्रभावी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी कंपनी को लगातार ग्रोथ की स्थिति में रखती है. पिछले 3 साल में लगातार ग्रोथ और विस्तार योजनाओं के साथ नोवा का फाइनेंशियल प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. हालांकि, कुछ प्रमुख रिस्क पर ध्यान देने की जरूरत है. कंपनी का बिजनेस स्वाभाविक रूप से जलवायु परिस्थितियों से जुड़ा हुआ है और अधिकांश रेवेन्यू के लिए लिमिटेड जियोग्राफिकल एरिया पर निर्भर करता है.
आनंद राठी: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है. नोवा एग्रीटेक के पास एक डेडिकेटेड रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी है, जो ऑन-साइट प्रॉसेस इंप्रूवमेंट और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ नए उत्पादों की तकनीक का समर्थन करती है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन 18.5 गुना के पी/ई पर है, इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद बाजार पूंजीकरण 379.3 करोड़ रुपये है और नेट वर्थ पर रिटर्न 38.27 फीसदी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वैल्युएशन बेहतर है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार नोवा एग्रीटेक भारत के 16 राज्यों और नेपाल के दो राज्यों में फैले लगभग 11,722 डीलरों का एक व्यापक डीलर नेटवर्क संचालित करता है. कंपनी ने स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट्स के माध्यम से बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम तक भी अपनी पहुंच का विस्तार किया है. ब्रोकरेज के अनुसार तीन दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. नोवा किसान सेवा केंद्र (एनकेएसके) कार्यक्रम किसानों तक पहुंच के प्रति लगातार काम कर रहा है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
नोवा एग्रीटेक मुनाफे में चल रही है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 126.67 करोड़, खर्च 121.81 करोड़ और PAT करीब 2.98 करोड़ रुपये रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 160.92 करोड़, 152.26 करोड़ और 6.30 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू, खर्च और PAT 185.61 करोड़, 167.17 करोड़ और 13.69 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2023 के पहले 6 महीनों में यह आंकड़ा 81.98 करोड़, 73.21 करोड़ और 6.86 करोड़ हो गया.
IPO की डिटेल
नोवा एग्रीटेक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39 रुपये से लेकर 41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट साइज यानी 365 शेयरों पर एक बार में बोली लगा सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 शेयरों के लॉट साइज यानी 4,745 शेयरों पर एक साथ बोली लगाई जा सकती है. यानी रिटेल निवेशक कम से कम 14,965 और अधिकतम 1,94,545 रुपये की बोली आईपीओ में लगा सकते हैं. सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 30 जनवरी 2024 को ट्रांसफर किए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE में 31 जनवरी 2024 को हो सकती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us