scorecardresearch

Nova AgriTech: 22 जनवरी को खुलेगा 144 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड 39-41 रुपये प्रति शेयर तय

Nova AgriTech IPO: नोवा एग्रीटेक का इश्यू साइज 144 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ में 112 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी होंगे तो 77.5 लाख शेयरों की बिक्री ओएफएस (OFS) के जरिए की जाएगी.

Nova AgriTech IPO: नोवा एग्रीटेक का इश्यू साइज 144 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ में 112 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी होंगे तो 77.5 लाख शेयरों की बिक्री ओएफएस (OFS) के जरिए की जाएगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Indegene ipo set to give high return on listing

Nova AgriTech IPO Price Band: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

Nova AgriTech IPO to Open: आईपीओ मार्केट (IPO 2024) में एक्शन जारी है. अगले हफ्ते 22 जनवरी को नोवा एग्रीटेक (Nova AgriTech IPO) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. आईपीओ का साइज करीब 144 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 39-41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 24 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह 19 जनवरी को खुल जाएगा. 

नोवा एग्रीटेक के इश्यू का फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू का 19.50 गुना है जबकि कैप प्राइस अंकित मूल्य का 20.50 गुना है. स्टॉक इनवेस्टर के पास एक लॉट में न्यूनतम 365 शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में निवेश करने का विकल्प है. यानी कम स कम 14,965 रुपये निवेश करना जरूरी है. अधिकतम 13 लॉट खरीदा जा सकता है. नोवा एग्रीटेक की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 30 जनवरी को हो सकती है.

Advertisment

Stock Market Crash: निवेशकों के 4.50 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्स में क्यों आई 1600 अंकों की भारी गिरावट

आईपीओ के बारे में 

नोवा एग्रीटेक का इश्यू साइज 144 करोड़ रुपये है. इस आईपीओ में 112 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी होंगे तो 77.5 लाख शेयरों की बिक्री ओएफएस (OFS) के जरिए की जाएगी. ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर नुतलापति वेंकट सुब्बाराव एकमात्र शेयरधारक हैं, जिनके हिस्से के शेयर की बिक्री की जा रही है.

किसके लिए कितना रिजर्व

नोवा एग्रीटेक आईपीओ का करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs), 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) और 35 फीसदी हिस्साा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. 

Budget 2023: स्टॉक मार्केट की रैली पर लगा ब्रेक? बजट मंथ में प्रॉफिट बुकिंग की रही है हिस्ट्री, क्या जनवरी में डूबेगा पैसा

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

नोवा एग्रीटेक के आईपीओ से मिलने वाली रकम में से 14 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सहयोगी कंपनी में निवेश के लिए, 10 करोड़ रुपये का फंड कैपेक्स के लिए, 26 करोड़ रुपये का फंड वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरत के लिए और बाकी रकम का उपयोग सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज में निवेश के लिए किया जाएगा. नोवा एग्री टेक रिसर्च बेस्ड कंपनी है जिसकी हैदराबाद में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है. नोवा एग्री टेक लिमिटेड सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट और क्रॉप न्यूट्रिशन जैसे सेक्टर में डील करती है. नोवा एग्रीटेक कृषि उपज के बीज से जुड़ा कामकाज भी करती है.

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का आपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 210 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 50 फीसदी बढ़कर 20.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सितंबर 2024 में समाप्त छमाही में नोवा एग्रीटेक का रेवेन्यू 103 करोड़ रुपये और मुनाफा 10.4 करोड़ रुपये रहा है.

IPO 2024 Nova AgriTech IPO