/financial-express-hindi/media/media_files/vYJ9G9If0cQ8hu22OJY9.jpg)
Nifty Demand Zone: अगर ओवरआल मार्केट की बात करें तो 21650-21500 निफ्टी के लिए एक डिमांड जोन है. (Pixabay)
Why Stock Market Crash Today: शेयर बाजार की तेजी पर 2 दिनों से ब्रेक लग गया है. आज यानी 17 जनवरी को बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में इंट्राडे में सेंसेक्स (Sensex) 1600 अंकों से ज्यादा टूट गया. जबकि निफ्टी भी 21600 के नीचे आ गया. आज की गिरावट में सबसे बड़ा कारण बैंक शेयरों में मुनाफा वसूली है. ट्रेडिंग में निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स में भारी गिरावट है. वहीं ग्लोबल संकेत भी बाजार के लिए कमजोर रहे हैं. फिलहाल बाजार की इस गिरावट में निवेशकों को 2.50 लाख करोड़ का झटका लगा है.
बैंक शेयरों में बिकवाली
आज कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.25 फीसदी टूट गया है. अंकों में यह गिरावट 1565 अंकों की है. एचडीएफसी बैंक में 7 फीसदी तो कोटक महिंद्रा बैंक में 3 फीसदी की गिरावट है. आईसीआईसीआई बैंक में 2.5 फीसदी तो एक्सिस बैंक में 2 फीसदी गिरावट है. फेडरल बैंक का शेयर 2 फीसदी तो एसबीआई का शेयर 1 फीसदी कमजोर हुआ है.
Epack Durable: 19 जनवरी को खुलेगा ईपैक का आईपीओ, प्राइस बैंड 218-230 रु तय, इश्यू साइज 640 करोड़
फाइनेंशियल इंडेक्स भी टूटा
निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स 3.45 फीसदी या 731.65 अंक कमजोर हुआ है. एचडीएफसी एएमसी और बजाज फिनसर्व 2 फीसदी और 2 फीसदी कमजोर हुए हैं. श्रीराम फाइनेंस और एसबीआई कार्ड मे भी 1 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. इंडेक्स में ज्यादातर स्टॉक लाल निशान में दिख रहे हैं.
निवेशकों के 4.5 लाख करोड़ साफ
बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के 2.50 लाख करोड़ रुपये डूब (Investors Wealth) गए हैं. 16 जनवरी को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,74,95,260.82 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि आज की गिरावट में यह 3,70,35,933.18 करोड़ पर आ गया. यानी 1 दिन में 4.50 लाख करोड़ की कमी आई है. वहीं 15 जनवरी को यह 3,76,09,510.01 करोड़ पर बंद हुआ था. यानी 2 दिनों में निवेशकों को 3.50 लाख करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है.
म्यूचुअल फंड ने RIL, SBI, Infosys समेत इन 10 शेयरों में की खरीदारी; टेक शेयरों पर अलर्ट
21650-21500 निफ्टी के लिए डिमांड जोन
Swastika Investmart के रिर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि पीएसयू बैंक कमजोर बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उनके पास वैल्युएशन की सुविधा के साथ-साथ पीएसयू क्षेत्र में तेजी का माहौल भी है. अधिकांश पीएसयू बैंकों की कमाई अच्छी रहने की संभावना है. उनका मानना है कि पीएसयू बैंकों का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की संभावना है, जहां छोटे पीएसयू बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया टॉप पिक, वहीं लार्ज-कैप में एसबीआई टॉप पिक है. अगर ओवरआल मार्केट की बात करें तो 21650-21500 निफ्टी के लिए एक डिमांड जोन है. जब तक गिरावट पर खरीदारी जारी रहती है, 21500 से नीचे रहते हुए, हम 21000-20800 जोन की ओर शॉर्ट टर्म कमजोरी की उम्मीद कर सकते हैं.
बढ़ सकती है बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक निफ्टी की बात करें तो 46500–46250 डिमांड जोन है, जहां से बाउंसबैक की उम्मीद है. लेकिन 47250 के नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ने की संभावनाएं है. अपसाइड में 47500–48,000 रेजिस्टेंस जोन है.
Dow Jones 232 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकिर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 232 अंकों की कमजोरी रही और यह 37,361.12 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 28 अंकों की गिरावट रही और यह 14,944.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 18 अंक टूटकर 4,765.98 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 1.33 फीसदी की बड़ी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.53 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी और हैंगसेंग में 2.87 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.58 फीसदी तो कोस्पी में 2.11 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.82 फीसदी गिरावट है.