scorecardresearch

Budget 2023: स्टॉक मार्केट की रैली पर लगा ब्रेक? बजट मंथ में प्रॉफिट बुकिंग की रही है हिस्ट्री, क्या जनवरी में डूबेगा पैसा

Budget Month: यह प्री बजट मंथ है और पिछले कई कई बार बजट के पहले वाले महीने में बाजार के टूटने का ट्रेंड रहा है. साल 2010 से 2023 के बजट की बात करें तो 14 में से 11 बार बजट के पहले वाले महीने में स्‍टॉक मार्केट में कमजोरी आई है.

Budget Month: यह प्री बजट मंथ है और पिछले कई कई बार बजट के पहले वाले महीने में बाजार के टूटने का ट्रेंड रहा है. साल 2010 से 2023 के बजट की बात करें तो 14 में से 11 बार बजट के पहले वाले महीने में स्‍टॉक मार्केट में कमजोरी आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Entero Healthcare Solutions Stock List With Negative Premium

Stock Market: साल 2024 के शुरू के कुछ दिनों के बाद अब 2 दिन से शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. (Pixabay)

Stock Market Pre-Budget Month: साल 2024 के शुरू के कुछ दिनों के बाद अब 2 दिन से शेयर बाजार (Stock Market) में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज भी सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट है. आज के कारोबार में इंट्राडे में सेंसेक्स (Sensex) 1300 अंकों से ज्यादा टूट गया. जबकि निफ्टी भी 21650 के नीचे आ गया. लगातार रैली के बाद यह गिरावट बजट के पहले आई है. यह प्री बजट मंथ है और पिछले कई साल का औसत देखें तो बजट के पहले वाले महीने में बाजार के टूटने का ट्रेंड रहा है. साल 2010 से 2023 के बजट की बात करें तो 14 में से 11 बार बजट के पहले वाले महीने में स्‍टॉक मार्केट में कमजोरी आई है. वैसे इस बार कुछ फैक्‍टर हैं, जो टेंशन बढ़ा रहे हैं.

2023: प्री बजट मंथ में बाजार का हाल

पिछला बजट 1 फरवरी 2023 को पेश हुआ था. उसके 1 महीने पहले यानी 1 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक की बात करें तो सेंसेक्स 60841 के स्तर से टूटकर 59550 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 1291 अंकों यानी 2.16 फीसदी की गिरावट आई थी.

Advertisment

Epack Durable: 19 जनवरी को खुलेगा ईपैक का आईपीओ, प्राइस बैंड 218-230 रु तय, इश्यू साइज 640 करोड़

2022: प्री बजट मंथ में बाजार का हाल

पिछला बजट 1 फरवरी 2022 को पेश हुआ था. उसके 1 महीने पहले यानी 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक की बात करें तो सेंसेक्स 59183 के स्तर से टूटकर 58014 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 1169 अंकों यानी 2 फीसदी की गिरावट आई थी.

2021: प्री बजट मंथ में बाजार का हाल

साल 2021 के बजट से पहले वाले महीने में सेंसेक्‍स 47868 के स्तर से टूटकर 46286 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स में 1582 अंकों यानी 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी.

म्‍यूचुअल फंड ने RIL, SBI, Infosys समेत इन 10 शेयरों में की खरीदारी; टेक शेयरों पर अलर्ट

2010 से 2020: कब कब बाजार में गिरावट

साल 2020 में 1 फरवरी को बजट पेश हुआ था. उसके पहले एक महीने में सेंसेक्‍स 1.28 फीसदी टूटा था.

साल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्‍ता में आने के बाद बजट 5 जुलाई को पेश हुआ था. 5 जून से 5 जुलाई के बीच सेंसेक्‍स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ था.

2016 में बजट के पहले वाले महीने में सेंसेक्‍स करीब 6.1 फीसदी कमजोर हुआ था. जबकि 2015 में प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.15 फीसदी टूटा.

साल 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद बजट जुलाई में पेश हुआ. उसके पहले 1 महीने में सेंसेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ. 2013 में प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 3.5 फीसदी कमजोर हुआ.

2011 में प्री बजट मंथ के दौरान सेंसेक्स में 3 फीसदी कमजोरी आई थी. जबकि 2010 में भी सेंसेक्स बजट के पहले 1 महीने में 2 फीसदी कमजोर हुआ था.

14 में से 3 साल बाजार रहा मजबूत

ऐसा 3 बार हुआ है, जब बजट पेश होने के पहले 1 महीने में शेयर बाजार मजबूत हुआ. 2017 में बजट मंथ में 4 फीसदी और 2018 में 5.5 फीसदी तेजी रही. साल 2012 में भी सेंसेक्‍स मजबूत हुआ था.

क्‍या है एक्‍सपर्ट का कहना

Swastika Investmart के रिर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि ओवरआल मार्केट की बात करें तो 21650-21500 निफ्टी के लिए एक डिमांड जोन है. जब तक गिरावट पर खरीदारी जारी रहती है, 21500 से नीचे रहते हुए, हम 21000-20800 जोन की ओर शॉर्ट टर्म कमजोरी की उम्मीद कर सकते हैं. बैंक निफ्टी की बात करें तो 46500–46250 डिमांड जोन है, जहां से बाउंसबैक की उम्मीद है. लेकिन 47250 के नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ने की संभावनाएं है. अपसाइड में 47500–48,000 रेजिस्टेंस जोन है.

Stock Market Budget 2024