scorecardresearch

BSEPSU: इन सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स ने 1 साल में दिया 100% से 450% रिटर्न, क्या जारी रहेगी पीएसयू थीम?

BSE PSU: बीते 1 साल में बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स में 9240 अंकों की तेजी रही है. यह इस दौरान करीब 99.25 फीसदी मजबूत हुआ है. बता दें कि साल 2023 में बीएसई पीएसयू में शुरू हुई रैली के पहले यह इंडेक्‍स लंबे समय तक अंडरपरफॉर्मर रहा है.

BSE PSU: बीते 1 साल में बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स में 9240 अंकों की तेजी रही है. यह इस दौरान करीब 99.25 फीसदी मजबूत हुआ है. बता दें कि साल 2023 में बीएसई पीएसयू में शुरू हुई रैली के पहले यह इंडेक्‍स लंबे समय तक अंडरपरफॉर्मर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PSU Stocks Return in 12 Months

PSU Stocks: बीते 1 साल में कई पीएसयू स्‍टॉक 100 से 450 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. (Pixabay)

PSU Stocks Rally: शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों में जो रैली रही है, उसमें पीएसयू स्‍टॉक्‍स की भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली है. बीते कुछ महीनों से पीएसयू स्‍टॉक्‍स में रॉकेट की तरह तेजी देखने को मिल रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 1 साल में बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स करीब 100 फीसदी मजबूत हुआ है. इस तेजी में कई पीएसयू स्‍टॉक 100 से 450 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. वहीं एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि ये पीएसयू थीम आगे भी फेवरेट बनी रहेगी. 

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

1 साल में BSEPSU 100% मजबूत

Advertisment

बीते 1 साल में बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स में 9240 अंकों की तेजी रही है. यह इस दौरान करीब 99.25 फीसदी मजबूत हुआ है. बता दें कि साल 2023 में बीएसई पीएसयू में शुरू हुई रैली के पहले यह इंडेक्‍स लंबे समय तक अंडरपरफॉर्मर रहा है. लेकिन जिस तरह से सरकार का फोकस पीएसयू कंपनियों पर बढ़ा है और राजनीतिक स्थिरता के संकेत मिले हैं, इन शेयरों में जोरदार रैली आ गई. बता दें कि सरकार ने सरकारी कंपनियों का कारोबार बढ़ाने पर जोर दिया. इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर सुस्‍ती होने के बाद भी कई सरकारी कंपनियों ने कैपिटल एक्सपेंडिचर किया था. इसका निवेशकों पर पॉजिटिव असर हुआ है. 

201% से 450% फीसदी रिटर्न वाले स्‍टॉक

IRFC: 447.58%
MRPL: 379.85%  
NBCC: 341.04%
HUDCO: 339.77%
इरकॉन इंटरनेशनल: 329.96%
RVNL: 315.43%
REC: 298.48%
SJVN: 284.2%
कोचिन शिपयार्ड: 254.6%
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन: 246.99%
BHEL: 227.36%
ITI: 210.67%
NLC India: 203.49%

GPT Healthcare IPO: इस आईपीओ को सब्सक्राइब करें या avoid, कंपनी की ताकत और कमजोरी समझकर लें निर्णय

100% से 200% रिटर्न वाले स्‍टॉक‍

इंजीनियर्स इंडिया: 196.51%
मझगांव डॉक: 187.43%
जनरल इंश्‍योरेंस: 178.04%
IOB: 175.75%
PNB: 166.95%
न्‍यू इंडिया एशुरेंस: 166.68%
MMTC: 158.42%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 154.92%
KIOCL: 153.92%
हिंदुस्‍तान कॉपर: 150.57%
HPCL: 139.8%
UCO बैंक: 138.85%
ऑयल इंडिया: 134.84%
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र: 133.67%
NHPC: 132.59%
राइट्स: 132.38%
हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स: 32.16%
IOCL: 130.66%
मिश्रा धातु निगम: 114.47%
यूनियन बैंक: 112.05%
केनरा बैंक: 106.95%
कोल इंडिया: 105.81%
NMDC: 105.58%
भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स: 101%

PSU थीम पर करें फोकस

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार 2008 के पीक के बाद से यह सेक्टर आउट आफ फेवर है. अभी हाल ही में, CY23 में सेक्टर इंडेक्स मजबूत ब्रेकआउट दर्ज करते हुए अपने CY08 शिखर को पार करने में कामयाब रहा. ऑएल एंड गैस, मेटल, बीएफएसआई, पावर पीएसयू स्टॉक्स में सिमिलर ब्रेकआउट दिख रहा है, जो पिछड़ने की बजाय लीडर बन रहे हैं. उम्मीद है कि पीएसयू थीम लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन करेगी. इसमें पैसा बनाने के कई अवसर मौजूद हैं क्योंकि कई कंपनियां लंबी अवधि में फंडामेंटल में सुधार के कारण बदलाव देख रही हैं.

(Disclaimer: सेक्टर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

PSU Stocks Outperform PSU Stocks Rally