scorecardresearch

Orient Technologies Share Allotment : ये आईपीओ देगा हाई रिटर्न! 155 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 40% पहुंचा GMP, आपको शेयर मिले या नहीं

Orient Technologies IPO : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया है, आज शेयर अलॉटमेंट पर नजर रखें. आईपीओ के तहत आज शेयर अलॉट किए जाएंगे.

Orient Technologies IPO : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया है, आज शेयर अलॉटमेंट पर नजर रखें. आईपीओ के तहत आज शेयर अलॉट किए जाएंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Premier Energies may give high listing gains

Orient Technologies : ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक लीडिंग आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. (Freepik)

Orient Technologies IPO Share Allotment Today: इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Orient Technologies) के आईपीओ में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया है, आज शेयर अलॉटमेंट पर नजर रखें. आईपीओ के तहत आज शेयर अलॉट किए जाएंगे. इसके पहले यह आईपीओ ओवरआज 155 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ है. वहीं इसे लेकर ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बढ़कर 40 फीसदी हो गया है. ऐसे में इस शेयर के 28 अगस्त को स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE और NSE पर मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. 

IPO : इंटरआर्क बिल्डिंग ने लिस्टिंग डे पर दिया 46% रिटर्न, क्या बेचकर बुक कर लें प्रॉफिट या शेयर में और आएगी तेजी

Share Allotment चेक: BSE की वेबसाइट से

Advertisment
  • इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
  • फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Orient Technologies डालना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
  • अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

Share Allotment चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • लिंक: https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues
  • ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Orient Technologies टाइप करें.
  • इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
  • फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा

Orient Technologies : निवेशकों ने दिया था बंपर रिस्पांस

Orient Technologies के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल करीब 155 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए रिजर्व था और यह कुल 188.79 गुना भरा है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व था और यह कुल 310.03 गुना भरा है. बाकी 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 68.93 गुना भरा है.

कैसा है कंपनी का आउटलुक 

Swastika Investmart के हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक लीडिंग आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसके पास अलग अलग इंडस्ट्री में विशिष्ट ग्राहकों का बड़ा बेस है. कंपनी का व्यापक आईटी सॉल्यूशनपोर्टफोलियो और लगातार फाइनेंशियल ग्रोथ इसकी मजबूत माके्रट पोजीशन को दिखाती है. हालांकि, प्रमुख ग्राहकों, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और सरकारी टेंडर्स पर निर्भरता, तीव्र प्रतिस्पर्धा के साथ, संभावित चुनौतियां पेश करती हैं. 

Zomato : जोमैटो 3 साल में दे चुका है 242% रिटर्न, अभी भी कमाई का मौका, शेयर में 29% तेजी आने का अनुमान

Orient Technologies की स्ट्रेंथ 

  • डाइवर्स कस्टमर इंडस्ट्रीज में बड़ा ग्राहक बेस
  • व्यापक और डाइवर्सिफाइड आईटी सॉल्यूशंस और पेशकश
  • मजबूत प्रमोटर और एक अनुभवी सीनियर मैनेजमेंट द्वारा समर्थित बोर्ड आफ डायरेक्टर्स
  • मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड
  • अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज पोर्टफोलियो का विस्तार
  • अपने जियोग्राफिक फुटप्रिंट का विस्तार करना
  • कर्मचारियों की ग्रोथ में निवेश करना

Orient Technologies की प्रमुख चिंताएं

  • अपने टॉप 10 ग्राहकों पर बहुत ज्यादा निर्भर होना.
  • कस्टमर पेमेंट और रीसिवेबल्स में देरी या चूक इसके बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती है.
  • बिजनेस काफी हद तक अलग अलग सरकारी निकायों द्वारा किए गए अनुबंधों पर निर्भर है, जासे टेंडर बेसिस हैं.
  • इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा
  • कंपनी के पास एक बड़ा वर्कफोर्स है और इसका कर्मचारी बेनेफिट एक्सपेंस भी ज्यादा है.
  • इसके फिक्स्ड आपरेटिंग कास्ट के घटक.
  • इसका आपरेशन काफी हद तक इसकी टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और ऐसे किसी भी साझेदार के खोने से कंपनी पर असर पड़ सकता है.

(सोर्स : Swastika Investmart रिपोर्ट) 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 stock market listing Ipo