/financial-express-hindi/media/media_files/Ly9Qrz82mFdHuciY6Pza.jpg)
Brokerage on Zomato : दिग्गज ब्रोकरेज हाउस स्टॉक (Zomato) को लेकर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह के साथ हाई टारगेट प्राइस दे रहे हैं. (Reuters)
Zomato Stock Price : फेमस फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो, ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस खरीद रही है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुई है. इस बात की जानकारी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान दी है. कंपनी के इस मूव के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह के साथ हाई टारगेट प्राइस दे रहे हैं.
मोतीलाल ओसवाल : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अपने आउटगोइंग बिजनेस के एक हिस्से के रूप में, जोमैटो वर्तमान में डाइन-आउट टेबल बुकिंग और कुछ लाइव टिकटिंग इवेंट की पेशकश करता है, जबकि पेटीएम का प्लेटफॉर्म फिल्म, खेल और लाइव इवेंट के लिए टिकट बुकिंग की पेशकश करता है, जो जोमैटो के "डिस्ट्रिक्ट" ऐप को मजबूत करेगा.
कंपनी को 2QFY25 में यह अधिग्रहण पूरा करने की उम्मीद है. जोमैटो का फूड डिलिवरी बिजनेस स्थिर है, और ब्लिंकिट रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स जैसी इंडस्ट्री के डिसरप्शन में भाग लेने का एक अवसर प्रदान करता है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और 300 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यानी शेयर में 15 फीसदी ग्रोथ संभव है.
Jefferies : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Zomato पर BUY रेटिंग दी है और 335 रुपये का लक्ष्य दिया है. यानी शेयर में 29 फीसदी ग्रोथ संभव है. ब्रोकरेज के अनुसार पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस अधिग्रहण का वैल्युएशन ग्रोथ फोरकास्ट के संदर्भ में आकर्षक लग रहा है. फूड डिलिवर की तरह अल्टीमेट मार्जिन और लो कैपिटल इंटेंसिटी के चलते स्टेबल स्थिति में हाई रिटर्न रेश्यो दिख सकता है.
StoxBox : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस StoxBox ने Zomato पर BUY रेटिंग दी है और 285 रुपये का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि जोमैटो का स्टॉक जनवरी 2023 से तेजी का रुझान, मजबूत गति और रेजिलेंस दिखाता है. ईपीएस, प्राइस स्ट्रेंथ और बायर डिमांड में सुधार के साथ आउटलुक बेहतर है. भारत में बढ़ रही फूड डिलिवरी सेक्टर सेक्टर के स्टेबल आउटलुक से शेयर को सपोर्ट मिलेगा. कंपनी लगातार ग्रोथ दिखा रही है और मार्जिन बेहतर हो रहा है. कंपनी ब्लिंकिट का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है और अपने बी2बी बिजनेस, हाइपरप्योर में निवेश कर रही है.
Bernstein : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Zomato पर BUY रेटिंग दी है और 275 रुपये का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण से कंपनी के लिए टीएएम का विस्तार होगा. कंपनी के पास उपभोक्ता तकनीकी व्यवसायों को सफलतापूर्वक हासिल करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है.
Nomura : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Zomato पर BUY रेटिंग दी है और 280 रुपये का लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार मैनेजमेंट का मानना ​​है कि पेटीएम का टिकटिंग बिजनेस अधिग्रहण उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां उसे वित्त वर्ष 2024 में सकल ऑर्डर मूल्य को 3200 करोड़ से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2026 में 10,000 करोड़ करने की उम्मीद है.
Zomato कमा रही है मुनाफा
Zomato का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 126.5 गुना उछलकर 253 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 4206 करोड़ रुपये पहुंच गया. क्विक कॉमर्स सेग्मेंट और फूड डिलीवरी सर्विस के शानदार प्रदर्शन से कंपनी को फायदा मिला. जून तिमाही की बात करें ये लगातार 5वीं तिमाही रही, जब कंपनी की आय में बढ़त देखने को मिली है. कंपनी के चारों कारोबार फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स (Blinkit), गोइंग आउट और बिजनेस टू बिजनेस के मार्जिन में बढ़त देखने को मिली.
आईपीओ प्राइस से 242% मजबूत हुआ स्टॉक
Zomato का शेयर जुलाई 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 76 रुपये था. अभी शेयर 260 रुपये के आस पास है. यानी आईपीओ प्राइस से यह करीब 242 फीसदी मजबूत हो चुका है और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 1 साल में इस शेयर में 183 फीसदी तेजी आ चुकी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)