scorecardresearch

Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा

Paytm and Zomato Deal : ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है. Paytm अपना एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस जोमैटो को बेच रही है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुई है.

Paytm and Zomato Deal : ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है. Paytm अपना एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस जोमैटो को बेच रही है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
paytm, paytm stock price, MDR, merchant discount rate, MDR on UPI Transaction

Paytm : पेटीएम का कहना है कि हम अपने कोर बिजनेस पर ध्यान देते हुए एक प्रॉफिटेबल मॉडल तैयार करने पर फोकस करेंगे.

Paytm Stock Price : ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है. Paytm अपना एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस जोमैटो को बेच रही है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुई है. इस डील के बाद आज Paytm के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं कंपनी के इस कदम के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अलर्ट हुए हैं. हालांकि उनका कहना है कि इस डील के बाद पेटीएम को अपने कोर पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर अपना फोकस करने का मौका मिलेगा. 

Zomato : जोमैटो 3 साल में दे चुका है 242% रिटर्न, अभी भी कमाई का मौका, शेयर में 29% तेजी आने का अनुमान

Advertisment

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कहा कि हम अपने कोर बिजनेस पर ध्यान देते हुए एक प्रॉफिटेबल मॉडल तैयार करने पर फोकस करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने Paytm के लिए लॉन्ग टर्म प्लान तैयार किया है. हमने पिछले कुछ समय में कई चुनौतियों का सामना किया है. हम इन चुनौतियां से आगे बढ़ने की तैयारी में हैं.

मोतीलाल ओसवाल : Neutral

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Paytm ने अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को 20.48 बिलियन रुपये कैश में बेचने पर सहमति व्यक्त की है, जो पेटीएम को अपने कोर पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर अपना फोकस करने की अनुमति देगा.

कंबाइंड एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस से FY24 में 2.97 बिलियन रुपये का रेवेन्यू और 290 मिलियन रुपये का एडजस्टेड EBITDA हासिल होने का अनुमान है. Paytm ने पहले 2017 और 2018 के बीच 2.68 बिलियन में इनसाइडर और टिकटन्यू का अधिग्रहण करके अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस बनाया था.

ट्रांजिशन अवधि (12 महीने तक) के दौरान, मूवी और इवेंट टिकट Paytm ऐप के साथ-साथ टिकटन्यू और इनसाइडर प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेंगे. इस लेनदेन से Paytm की बैलेंस शीट और मजबूत होने की उम्मीद है और कंपनी अपने कोर पेमेंट और फाइनेंशियल बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होगी. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 2027 तक अनुमान है कि कंपनी का EBITDA पॉजिटिव हो जाएगा. ब्रोकरेज ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

Multibagger IPO : साल 2024 के 6 सबसे सफल आईपीओ, सभी ने पैसे किए डबल से ट्रिपल, सबसे ज्यादा 228% मिला रिटर्न

Citi : Sell

ब्रोकरेज हाउस Citi ने Paytm के शेयर पर Sell रेटिंग दी है और 440 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस (मूवी + इवेंट) की जोमैटो को बिक्री पॉजिटिव है क्योंकि डील वैल्यू, इम्प्लॉइड वैल्यू से अधिक था. अगला ट्रिगर पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए एफडीआई की सरकारी मंजूरी होगी, जो पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस आवेदनों को आरबी में वापस पुश करगी.

Midcap Stocks Return : 25 हजार को 10 लाख या इससे ज्यादा बनाने वाले 5 मिडकैप स्टॉक, 10 साल में 15165% तक रिटर्न

IPO प्राइस से 73% कमजोर हो चुका है स्टॉक

Paytm का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से करीब 73 फीसदी टूट चुका है. नवंबर 2021 में आईपीओ के दौरान इसका अपर प्राइस बैंड 2150 रुपये था. अभी स्टॉक 580 रुपये पर आ गया है. जबकि ब्रोकरेज आगे भी इसमें गिरावट का अंदेशा जता रहे हैं. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Zomato Paytm