scorecardresearch

Paytm Q3 Results : पेटीएम की पेरेंट कंपनी के घाटे में कमी, 208.50 करोड़ रुपये रहा नेट लॉस, रेवेन्यू में 35.88% की गिरावट

Paytm Q3 Results : पेटीएम की पेरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 208.50 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 221.70 करोड़ रुपये के नुकसान से कम है.

Paytm Q3 Results : पेटीएम की पेरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 208.50 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 221.70 करोड़ रुपये के नुकसान से कम है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Paytm, Paytm Stock Price, Buy or Sell Paytm, Brokerage on Paytm Share, One 97 Communications

Paytm Q3 Results : पेटीएम की पेरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (Image : Reuters)

Paytm Q3 Results :पेटीएम की पेरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान किया. कंपनी ने इस तिमाही में 208.50 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 221.70 करोड़ रुपये के नुकसान से कम है. हालांकि, कंपनी को ऑपरेशन्स से होने वाली आय 35.88% गिरकर 1827.80 करोड़ रुपये रही.

घाटे में सुधार के मुख्य कारण

कंपनी के रेवेन्यू में तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) आधार पर 10% की ग्रोथ दर्ज की गई, जो ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में बढ़ोतरी, सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय और वित्तीय सेवाओं के डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी इनकम के बढ़ने का नतीजा है. इसके अलावा, कंपनी ने अपने कुल खर्चों को 31% तक घटाकर 2,219 करोड़ रुपये कर लिया है, जिससे घाटे को कंट्रोल करने में मदद मिली है.

Advertisment

Also read : Oxfam Report : अरबतियों के और रईस होने की रफ्तार 2024 में तीन गुना बढ़ी, दुनिया भर में 1990 से घटी नहीं गरीबों की तादाद

पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रदर्शन

पेटीएम की पेरेंट कंपनी ने अपनी पेमेंट सर्विसेज के जरिए 1,059 करोड़ रुपये की रेवेन्यू अर्जित की है, जो पिछली तिमाही की तुलना में 8% अधिक है. वित्तीय सेवाओं से होने वाली आय 34% बढ़कर 502 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का नेट पेमेंट मार्जिन भी 5% बढ़कर 489 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दिसंबर 2024 तक कंपनी के डिवाइस मर्चेंट सब्सक्राइबर बेस ने 1.17 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, जिसमें 5 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े गए.

Also read : Multi Cap vs Flexi Cap Return : टॉप 5 मल्टी कैप और फ्लेक्सी कैप फंड ने कितना दिया रिटर्न? क्या है दोनों में अंतर और निवेश का नफा-नुकसान

कैपेक्स और कॉस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान

पेटीएम की पेरेंट कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) Q3FY25 में 80 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली नौ महीनों में कुल 176 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. FY24 की तुलना में कैपेक्स में कमी आई है, जो डिवाइस की लागत में कमी और उपकरणों के रिफर्बिशमेंट पर फोकस करने का नतीजा है. डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन (D&A) खर्च में भी तिमाही (Q-o-Q) आधार पर 7% और सालाना (Y-o-Y) आधार पर 18% की गिरावट देखी गई. पेटीएम ने बताया कि FY25 में कम कैपेक्स के कारण आने वाले समय में D&A खर्च में और कमी की उम्मीद है.

Also read : NFO Alert: SBI म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, Nifty बैंक इंडेक्स को फॉलो करेगी नई स्कीम, SIP के जरिये भी कर सकते हैं निवेश

कैश बैलेंस में मजबूत ग्रोथ

दिसंबर 2024 के अंत तक कंपनी का कैश बैलेंस 12,850 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 में 9,999 करोड़ रुपये था. इसमें 2,851 करोड़ रुपये की तिमाही ग्रोथ दर्ज की गई, जो मुख्य रूप से पेपे कॉरपोरेशन, जापान के स्टॉक एक्विजिशन राइट्स की बिक्री और वर्किंग कैपिटल में सुधार से आई है. पेटीएम के शेयर भी इन नतीजों के बाद हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 20 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.59% की बढ़त के साथ  905.50 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे.

One97 Communications Paytm Paytm Stock Price Paytm Revenue Paytm Results