/financial-express-hindi/media/media_files/BNxpaEsuTWb27RRDzGrq.jpg)
New Fund Offer : SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड का उद्देश्य निवेशकों को बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ में भागीदारी का मौका देना है. (Image : Pixabay)
SBI Nifty Bank Index Fund NFO: देश के सबसे बड़े फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) एक नया फंड ऑफर (New Fund Offer) लेकर आया है, जो एक इंडेक्स फंड होगा. एसबीआई निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड (SBI Nifty Bank Index Fund) के नाम से पेश की जा रही यह स्कीम Nifty बैंक इंडेक्स को ट्रैक करेगी. SBI म्यूचुअल फंड के इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 20 जनवरी 2025 से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा. निवेशक इस योजना में एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investment) के अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये भी पैसे लगा सकते हैं.
SBI Nifty Bank Index Fund की खास बातें
SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो Nifty बैंक इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेगी. यह इंडेक्स भारत के सबसे बड़े और सबसे लिक्विड बैंकिंग स्टॉक्स को कवर करता है. Nifty बैंक इंडेक्स में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड अधिकतम 12 कंपनियों के शेयर शामिल होते हैं. इस फंड के कॉर्पस का कम से कम 95% और अधिकतम 100% हिस्सा Nifty बैंक इंडेक्स की कंपनियों में निवेश किया जाएगा, जबकि बाकी 5% फंड गवर्नमेंट सिक्योरिटीज़ और अन्य लिक्विड इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा. इक्विटी फंड होने की वजह से इसे रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग दी गई है.
SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड का उद्देश्य
SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को भारतीय बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का लाभ देना है. इसके लिए यह स्कीम Nifty बैंक इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयर में निवेश करके इंडेक्स को फॉलो करने वाले रिटर्न देने की कोशिश करेगी. इस फंड के मैनेजर हर्ष सेठी होंगे, जो 2007 से SBI म्यूचुअल फंड के साथ जुड़े हुए हैं और कई इंडेक्स फंड्स को मैनेज करते आ रहे हैं. इन फंड्स में SBI Nifty IT ETF, SBI Nifty Consumption ETF, SBI Nifty Private Bank ETF, SBI Nifty Midcap 150 Index Fund, SBI Nifty Small Cap 250 Index Fund और SBI Nifty India Consumption Index Fund शामिल हैं.
SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड में कैसे करें निवेश
SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड में निवेश करने के लिए कम से कम रकम 5,000 रुपये है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. एकमुश्त निवेश के अलावा इस फंड में मंथली, डेली, वीकली, तिमाही, छमाही या सालाना SIP के जरिये निवेश का विकल्प भी मौजूद है. इंडेक्स फंड होने की वजह से इस स्कीम में एक्सपेंस रेशियो कम रहने की उम्मीद की जा सकती है.
देश के सबसे बड़े बैंकों में निवेश का मौका : SBIFM
SBI म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजमेंट कंपनी, SBI फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (SBIFM) के एमडी और सीईओ (MD & CEO) नंद किशोर ने इस NFO के लॉन्च का एलान करते हुए कहा, "भारतीय बैंकों ने इनोवेटिव बैंकिंग मॉडल्स और डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स के जरिये खुद को ग्लोबल लेवल पर स्थापित किया है और देश को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने में योगदान कर रहे हैं. SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड निवेशकों को भारत के सबसे बड़े और प्रभावशाली बैंकों में निवेश का अवसर देता है, जो देश के बैंकिंग सेक्टर का नेतृत्व कर रहे हैं." SBIFM के डिप्टी MD और जॉइंट CEO, डी पी सिंह ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में भारत का बैंकिंग सेक्टर दबाव से स्थिरता की ओर बढ़ा है, जो देश की लगातार हो रही इकनॉमिक ग्रोथ को दिखाता है. इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती लागत, ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को फॉर्मल बैंकिंग से जोड़ने की कोशिश, डिजिटलाइजेशन में तेजी, मजबूत नियम और बिज़नेस क्रेडिट की बढ़ती मांग से बैंकिंग सेक्टर को और मजबूती मिल रही है."
किन निवेशकों के लिए सही है ये NFO
SBI Nifty बैंक इंडेक्स फंड का NFO उन निवेशकों के लिए इनवेस्टमेंट का मौका है, जो भारतीय बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ में भागीदारी करना चाहते हैं और इक्विटी फंड में निवेश से जुड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं. इस इंडेक्स आधारित इक्विटी फंड में निवेश करने वालों को लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट करने की तैयारी रखनी चाहिए. साथ ही बाजार के उतार-चढ़ावों का बेहतर ढंग से सामना करने के लिए SIP के जरिये निवेश करना बेहतर रहता है. यह बात भी ध्यान में रखनी जरूरी है कि डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड्स की तुलना में सेक्टोरल फंड्स में रिस्क अधिक रहता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी से मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)