scorecardresearch

Buy or Sell Paytm : पेटीएम का शेयर खरीदें या बेच दें, कंपनी को 550 करोड़ के घाटे के बाद ब्रोकरेज की राय

Paytm Share Outlook : तिमाही नतीजो के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. किसी ने इसमें बिकवाली की सलाह दी है तो किसी ने होल्ड करने की. किसी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है तो किसी ने इक्वलवेट की.

Paytm Share Outlook : तिमाही नतीजो के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. किसी ने इसमें बिकवाली की सलाह दी है तो किसी ने होल्ड करने की. किसी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है तो किसी ने इक्वलवेट की.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
paytm, paytm stock price, MDR, merchant discount rate, MDR on UPI Transaction

Paytm Share Movement : पेटीएम के शेयर में इस साल 44 फीसदी और बीते 1 साल में 50 फीसदी गिरावट आ चुकी है. (Reuters)

Paytm Stock Outlook : फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 3.5 फीसदी टूटकर 353 रुपये (Paytm Stock Price) पर आ गया. जबकि बुधवार को यह 368 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही नतीजो के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. किसी ने इसमें बिकवाली की सलाह दी है तो किसी ने होल्ड करने की. किसी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है तो किसी ने इक्वलवेट की.

मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

क्या है ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Paytm के स्टॉक पर सेल (Sell) रेटिंग दी है और 300 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई द्वारा की गई कड़ाई से कंपनी के फाइनेंशियल पर आने वाली तिमाहियों में दबाव रहेगा. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने 555 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर इक्वल वेट (Equal Weight) रेटिंग बनाए रखी है, जबकि मैक्वेरी ने 275 रुपये के टारगेट के साथ अंडरपरफॉर्म (Underperform) रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने स्टॉक पर 360 रुपये का टारगेट देते हुए सेल (Sell) रेटिंग दी है. 

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Paytm के स्टॉक पर होल्ड (Hold) रेटिंग दी थी, जबकि पहले ब्रोकरेज की रेटिंग स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म थी. हालांकि ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 500 रुपये से घटाकर 400 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Paytm पर अंडरवेट रेटिंग (Underweight) दी है और टारगेट प्राइस 350 रुपये घटाकर 250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. वहीं, ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया है. 

FD : स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर 8.50 से 9.50% तक ब्याज, इनमें पैसा लगाना कितना सेफ

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

One 97 Communications (Paytm) का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 167.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 2.9 फीसदी घटकर 2267.1 रुपये हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 2464.6 करोड़ रुपये थी.

कंपनी का घाटा पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कम होकर 1422.4 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का घाटा 1776.5 करोड़ रुपये था. पेटीएम का सालाना रेवेन्‍यू करीब 25 फीसदी बढ़कर 9978 करोड़ रुपये हो गया, यह वित्त वर्ष 2022-23 में 7990.3 करोड़ रुपये था. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च से व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है. पेटीएम ने पीपीबीएल पर आरबीआई के प्रतिबंध से 300-500 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

One 97 Communications Paytm Stock Price Paytm Stock Outlook