scorecardresearch

Paytm का शेयर 10% टूटा, वित्त मंत्रालय के MDR पर बयान से बढ़ा एक्शन, कैसा है स्‍टॉक का भविष्‍य?

One97 Communications : पेटीएम की मूल कंपनी, वन97 कम्युनिकेशंस, के शेयर में 10% की गिरावट आई और NSE पर यह 864 रुपये तक कमजोर हुआ है. वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि MDR लगाने का कोई इरादा नहीं रखता.

One97 Communications : पेटीएम की मूल कंपनी, वन97 कम्युनिकेशंस, के शेयर में 10% की गिरावट आई और NSE पर यह 864 रुपये तक कमजोर हुआ है. वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि MDR लगाने का कोई इरादा नहीं रखता.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
paytm, paytm stock price, MDR, merchant discount rate, MDR on UPI Transaction

Paytm News : वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह दावा कि UPI ट्रांजेक्शन पर MDR लगाया जाएगा, पूरी तरह से झूठा, बेबुनियाद और गुमराह करने वाला है. (Reuters)

Paytm Stock Price Today : पेटीएम की मूल कंपनी, वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications), के शेयर में 10% की गिरावट आई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 864 रुपये तक कमजोर हुआ है. यह गिरावट तब हुई जब वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लगाने का कोई इरादा नहीं रखता. हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद पेटीएम के शेयर ने कुछ हद तक सुधार किया है. 

मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) वह शुल्क है जो व्यापारी, बैंकों या पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को डिजिटल भुगतान (जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI) के लिए देते हैं.

Advertisment

Also Read : रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी के बेचे 17 लाख से ज्यादा शेयर, कभी राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 10% थी हिस्सेदारी

वित्त मंत्रालय ने क्या कहा?

मीडिया में MDR शुल्क को लेकर चल रही अफवाहों के जवाब में, वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह दावा कि UPI ट्रांजेक्शन पर MDR लगाया जाएगा, पूरी तरह से झूठा, बेबुनियाद और गुमराह करने वाला है. ऐसी अफवाहें नागरिकों के बीच अनावश्यक डर और भ्रम पैदा करती हैं. सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X.com पर साझा किया गया.

Also read : 100 रुपये से सस्ते ये 2 स्टॉक दे सकते हैं 58% तक रिटर्न, 1 साल के हाई से 37% तक डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

कंपनी के आउटलुक पर क्‍या है व्‍यू 

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से मार्च तिमाही 2025 में एडजस्‍टेड PAT लॉस घटकर 224 बिलियन रुपये रहा, जिसमें 5.2 बिलियन रुपये का एकमुश्त खर्च शामिल है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगली तिमाही में PAT पॉजिटिव हो जाएगा.पेटीएम ने मार्च तिमाही में 19.1 बिलियन रुपये का रेवेन्‍यू दर्ज किया, जो पिछली तिमाही से 5% ज्यादा है. इसमें 700 मिलियन रुपये का बेनेफिट UPI इंसेंटिव से मिला है.

Also Read : Mazagon Dock, HAL, BEL समेत ये डिफेंस स्‍टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, इन पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुआ बुलिश

UPI इंसेंटिव को छोड़कर भी कंपनी ने 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि यह तिमाही आमतौर पर कमजोर रहती है. पेमेन्ट्स GMV पिछले तिमाही के मुकाबले स्थिर रहा है. फाइनेंशियल सर्विसेज की बात करें तो मर्चेंट लोन के जरिए करीब 9% की मजबूत ग्रोथ दर्ज हुई. मार्केटिंग सर्विसेज पिछली तिमाही के मुकाबले स्थिर रही. 

Also Read : असली मल्टीबैगर : 1 साल में 100% और 5 साल में 1150% रिटर्न देने वाला स्टॉक, एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया 2025 का स्टार

डिस्बर्समेंट रिकवरी सही दिशा में

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पेटीएम ने FY25 में अपने बिजनेस में सुधार दर्ज किया. मर्चेंट लोन में हेल्‍दी लोन डिस्‍बर्समेंट के कारण डिस्बर्समेंट रिकवरी सही दिशा में है. GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) में भी स्थिर सुधार देखा गया. की बिजनेस मेट्रिक्स में सुधार जारी है. उम्मीद है कि यह स्थिर बिजनेस रिकवरी FY25-27 के दौरान 29% की रेवेन्‍यू CAGR तक ले जाएगा. कांट्रीब्‍यूशन मार्जिन 56.1% (UPI इंसेंटिव को छोड़कर 54.4%) तक बढ़ा. कंपनी की मजबूत कैश पोजिशन और ग्‍लोबल मार्केट की खोज निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाती है. 

(Disclaimer: कंपनी का स्टॉक पर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

One 97 Communications Paytm