scorecardresearch

100 रुपये से सस्ते ये 2 स्टॉक दे सकते हैं 58% तक रिटर्न, 1 साल के हाई से 37% तक डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

Stock Tips : शेयर बाजार में कुछ शेयर हैं, जो 100 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि 100 रुपये से कम कीमत होने का मतलब यह नहीं कि ये वैल्‍युएबल नहीं हैं. दिखने में कम कीमत वाला स्टॉक हाइली वैल्युएबल हो सकता है.

Stock Tips : शेयर बाजार में कुछ शेयर हैं, जो 100 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि 100 रुपये से कम कीमत होने का मतलब यह नहीं कि ये वैल्‍युएबल नहीं हैं. दिखने में कम कीमत वाला स्टॉक हाइली वैल्युएबल हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ICICI Lombard General Insurance, Buy ICICI Lombard, motilal oswal on icici lombard, icici lombard stock price, brokerage house on icici lombard stock

High Return : 100 रुपये से कम कीमत वाले कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनके फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. ये आगे हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Under rs 100 : शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे हैं, जो 100 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि 100 रुपये से कम कीमत होने का मतलब यह नहीं कि ये वैल्‍युएबल नहीं हैं. शेयर की कीमत और उनकी वैल्‍यू के मायने अलग हैं. सस्‍ते भाव वाला शेयर भी लार्जकैप हो सकता है, वहीं बहुत ज्‍यादा कीमत वाला शेयर स्‍मॉलकैप कैटेगरी में आ सकता है. फिलहाल अभी 100 रुपये से कम कीमत वाले 2 शेयर ऐसे हैं, जिनके फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. ब्रोकरेज हाउस ने मजबूत फंडामेंटल और आगे मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए इनमें निवेश की सलाह दी है. ये शेयर आगे 58 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. 

Also Read : Mazagon Dock, HAL, BEL समेत ये डिफेंस स्‍टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, इन पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुआ बुलिश

Advertisment

Suzlon Energy

रिटर्न अनुमान : 22%

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 83 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में 81 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यह करंट प्राइस 68 रुपये की तुलना में 22 फीसदी अधिक है. यह एक साल के हाई 86 रुपये की तुलनए में 21 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का  कहना है कि मैनेजमेंट ने अपने पॉजिटिव आउटलुक को बनाए रखा और FY26 के लिए डिलीवरी, रेवेन्‍यू, EBITDA और एडजस्टेड PAT में कम से कम 60% की सालाना ग्रोथ का अनुमान दिया है. मई 2025 तक, विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की ऑर्डर बुक 5.5GW से अधिक हो गई, जिसमें से 1.5GW का ऑर्डर NTPC से मिला. FY25 में 1,550MW की डिलीवरी हुई, जो सालाना बेसिस पर 118% अधिक थी, और 4QFY25 में 573MW की डिलीवरी हुई.

Also Read : असली मल्टीबैगर : 1 साल में 100% और 5 साल में 1150% रिटर्न देने वाला स्टॉक, एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया 2025 का स्टार

ब्रोकरेज के अनुसार मैनेजमेंट को उम्मीद है कि भारत में विंड एनर्जी इंस्टॉलेशन FY26, FY27 और FY28 में 6GW, 7-8GW और 9GW तक बढ़ सकते हैं (FY25 में 4.2GW थे). लोकल कंटेंट से जुड़ी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के जल्द लागू होने से स्टॉक में बड़ा बदलाव आ सकता है. बैलेंस शीट मजबूत कंपनी की नेट एसेट्स 61 बिलियन रुपये रही, और नेट कैश की स्थिति सुधरकर 19.4 बिलियन रुपये हो गई. फिलहाल मैनेजमेंट ने सभी प्रमुख मानकों में कम से कम 60% सलाना ग्रोथ का अनुमान दिया है. EPC पाइपलाइन के विस्तार की उम्मीद है. निर्यात के लिए तैयारी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल ध्यान घरेलू प्रोजेक्ट्स पर रहेगा.

Also Read : टाटा मोटर्स पर मोतीलाल ओसवाल क्यों बना हुआ है न्यूट्रल, शेयर में करंट प्राइस से आ सकती है गिरावट

JTL Industries

रिटर्न अनुमान : 58%

ब्रोकरेज हाउस नुवामा जेटीएल इंडस्‍ट्रीज के शेयर 123 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है. यह करंट प्राइस  दिया है, जो करंट प्राइस 78 रुपये की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा है. यह एक साल के हाई 124 रुपये की तुलनए में 37 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. JTL इंडस्ट्रीज का Q4FY25 प्रदर्शन कमजोर रहा है. वॉल्यूम में सालाना बेसिस पर 10% की ग्रोथ हुई, लेकिन तिमाही बेसिस पर 7% की गिरावट आई. EBITDA प्रति टन 56% YoY और 45% QoQ घटकर 1,970 रुपये रह गया, जबकि अनुमान 4,100 रुपये था.

Also Read : आशीष कचोलिया के मास्टर स्ट्रोक, इन 6 शेयरों ने एक साल में 57 से 173% दिया रिटर्न, आपने किसी में लगाया है दांव?

JTL ने FY26 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस घटाकर 500,000 टन कर दिया है (पहले 560,000 टन था). कंपनी को उम्मीद है कि EBITDA प्रति टन 4,200–4,400 रुपये के बीच रहेगा. नई गैल्वनाइज्ड पाइपलाइन (GP) Q4FY26 तक चालू हो जाएगी, जिससे बेहतर प्रोडक्ट मिक्स मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि DFT लाइनों की हालिया शुरुआत और नई वैल्यू-एडेड सेगमेंट में प्रवेश से कंपनी के वॉल्यूम और EBITDA/टन में सुधार होगा. निर्यात के बढ़ते अवसर भी इसमें योगदान देंगे. ब्रोकरेज ने JTL के लिए ‘BUY’ रेटिंग (Stocks to Buy) बनाए रखी है, और 123 रुपये का टारगेट प्राइस (TP) निर्धारित किया है, जो FY27E EPS के 22x पर आधारित है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिया गया है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Suzlon Energy